देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान हो चुका है, लेकिन मतदान के बाद बीजेपी में भितरघात को लेकर खलबली मची है. जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पहली दफा बयान आया है. उनका कहना है कि पार्टी लगातार इस मामले का संज्ञान ले रही है और मौका आने पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद बदली हुई परिस्थितियों में उत्तराखंड बीजेपी अब एकजुटता दिखाने लगी है. पार्टी के कई विधायकों ने चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात की शिकायत की. हरिद्वार जिले के लक्सर विधानसभा सीट से विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. विधायक संजय गुप्ता ने मदन कौशिक पर उनके खिलाफ भितरघात का आरोप लगाया. इस पूरे मामले के बाद अब मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों ने दिल्ली पहुंचकर आलाकमान को उत्तराखंड की स्थितियों की जानकारी दी है.
BJP में भितरघात पर मदन कौशिक का बयान. ये भी पढ़ेंःBJP विधायक संजय गुप्ता को सता रहा हार का डर! मदन कौशिक को बोला गद्दार
वहीं, अब प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष लगातार मुलाकात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की तो वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा की.
मदन कौशिक ने भितरघात के आरोपों पर कहा कि पार्टी फोरम में लिखित रूप में जो शिकायत करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पार्टी अपने स्तर पर इन सारे मामलों का संज्ञान लिया जा रहा है. बात जहां तक पार्टी में अनुशासनहीनता कर रहे नेताओं पर एक्शन लेने का सवाल है, इसको लेकर पार्टी मौके का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ेंः'ये आंसू मेरे दिल की जुबान हैं', काउंटिंग से पहले क्यों रो रहे बीजेपी प्रत्याशी?
बता दें कि आगामी 10 मार्च को चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी हर पहलू पर विचार कर रही है. पार्टी के वो नेता जो लगातार बड़बोला दिखा रहे हैं, पार्टी उन पर पार्टी अभी इसलिए कोई बड़ा एक्शन नहीं ले रहे हैं, क्योंकि चुनाव परिणामों का इंतजार किया जा रहा है. अगर परिणामों में कोई जीत कर आता है और पार्टी को उसकी जरूरत होती है तो ऐसे में उस पर कोई पहले कार्रवाई करना पार्टी के लिए मुश्किल साबित हो सकता है. वहीं, इसका अन्य प्रदेशों में चल रहे अगले चरणों के चुनावों पर भी विपरीत असर पड़ सकता है.