देहरादून:पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Former cabinet minister Yashpal Arya) पर बाजपुर में हमले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. उन्होंने इस घटना को कांग्रेस की आंतरिक कलह बताया है. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यशपाल आर्य के लिए सुरक्षा की मांग की है. साथ ही कैेबिनेट मंत्री अरविंद पाडेय पर भी आरोप लगाया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यशपाल आर्य पर हुए हमले को कांग्रेस की अंदर कलह बताया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. हालांकि, उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण या फिर निंदा जनक नहीं बताया है. उन्होंने सिर्फ इस बात पर जोर दिया कि कानून अपना काम कर रहा है और यह जो घटना हुई हैस यह कांग्रेस की अपनी आंतरिक कलह है.
हरीश रावत ने CM धामी से की बात:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने यशपाल आर्य के घर से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन लगाया और उन्हें इस मामले की गंभीरता के बारे में बताया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और यह केवल राजनीतिक दल की बात नहीं है, बल्कि यह पूरे उत्तराखंड की अस्मिता की बात है.
पढ़ें- ETV भारत पर बोले यशपाल आर्य, 'सरकार के इशारे पर हुआ हमला'