देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal) द्वारा 4 गुना अधिक ऑक्सीजन मांगे जाने को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी गूंज अब उत्तराखंड तक सुनाई दे रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (madan kaushik) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ महामारी एक्ट (pandemic act) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मदन कौशिक ने कहा केंद्र पर दबाव बनाकर, दिल्ली सरकार ने दूसरे राज्यों के हिस्से की ऑक्सीजन भी दिल्ली में जमा की. इन राज्यों में उत्तराखंड भी शामिल है. मदन कौशिक ने कहा दिल्ली में उत्तराखंड के हिस्से की ऑक्सीजन डंप की गई. इस दौरान उतराखंड में भी ऑक्सीजन की समस्या थी.
पढ़ें-नैनाताल दौरे से पहले CM ने किया अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ
जिसके लिए राज्य ने गुजरात से ऑक्सीजन मंगवा कर किसी तरह मैनेज किया. इस दौरान कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा. इसके लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की धोखाधड़ी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इससे पहले केंद्र और कोर्ट तक को भी गुमराह कर चुके हैं. दिल्ली में सरकार के संरक्षण में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पहले भी सामने आ चुकी है.
पढ़ें-ITBP फ्रंटियर मुख्यालय के लिए भूमि आवंटन करने की मांग, CM ने अधिकारियों को किया निर्देशित
आम आदमी पार्टी की इस कारगुजारी का सच दिल्ली की जनता और उतराखंड की जनता भी समझ चुकी है. ऐसे वक्त में गैरजिम्मेदाराना कृत्य के लिए, जिसमें जानें गई और जानबूझकर अराजकता का वातवरण बनाने की कोशिश की गई, उसके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में दिल्ली ऐसा राज्य है जहां पर डेथ रेट और केस ज्यादा रहे हैं.