उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN 4.0: सभी जिलों को मिल सकती है राहत, RED Zone से बाहर हो सकता है हरिद्वार - All districts can get relief in LOCKDOWN 4

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक लॉकडाउन के चौथे चरण में सभी पहाड़ी जिलों को बड़ी राहत मिल सकती है. साथ ही हरिद्वार भी रेड जोन से बाहर हो सकता है.

Madan Kaushik
RED Zone से बाहर हो सकता है हरिद्वार

By

Published : May 18, 2020, 5:01 PM IST

Updated : May 18, 2020, 5:26 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस संकट के बीच 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं LOCKDOWN 4.0 में प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. प्रदेश के पहाड़ी जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. पहाड़ी जिलों में जनता को सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश के सभी 13 जिलों को बड़ी राहत मिल सकती है.

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक लॉकडाउन-4 के दौरान प्रदेश में ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध उत्तराखंड में लागू होंगे. अन्य चीजों में राहत देने की घोषणा राज्य सरकार जल्द करेगी. लॉकडाउन-4 से जुड़ी नई गाइडलाइन उत्तराखंड में 19 मई से लागू हो जाएगी.

RED Zone से बाहर हो सकता है हरिद्वार,

ये भी पढ़ें:केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर

मदन कौशिक के मुताबिक सरकार यह निर्णय कर चुकी है कि बाजार कितने बजे तक किस तरीकों से खुलेंगे. उत्तराखंड के 12 जिले ठीक स्थिति में हैं. वहां के लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. हरिद्वार फिलहाल रेड जोन में है. बीते एक महीने से हरिद्वार में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. जिसकी वजह से जल्द ही हरिद्वार रेड जोन से बाहर हो सकता है.

Last Updated : May 18, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details