उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक बोले- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़ी हर समस्या का होगा निदान - प्रवासियों को स्वरोजगार

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में कहीं समस्याएं आती है तो सरकार उस समस्या का प्रमुखता से समाधान करेगी.

madan kaushik
मदन कौशिक

By

Published : Jul 10, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:47 PM IST

देहरादूनःवैश्विक महामारी कोरोना के चलते बेरोजगार हो चुके युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एमएसएमई के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से प्रवासी और स्थानीय युवा बैंक से ऋण लेकर खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रदेश के युवा वास्तव में इस योजना का लाभ ले पा रहे हैं? जिसका जवाब शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी है.

जानकारी देते शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक.

बता दें कि बीते दिनों ईटीवी भारत ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़कर अपना स्वरोजगार शुरू करने की योजना बना रहे युवाओं से बातचीत की थी. इस दौरान युवाओं ने बताया था कि लंबी प्रक्रिया के चलते वो इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे. साथ ही कहा था कि कोई बेरोजगार युवक ऑनलाइन आवेदन कर बैंक से ऋण लेना चाहता है तो उसके सामने कई चुनौतियां आती है. सरकार की ओर से बैंकों के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. ऐसे में बैंक ऋण देने से पहले आइटीआर के साथ ही गारंटर की मांग करता है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है.

ये भी पढ़ेंःमदन कौशिक ने राज्य में संचालित योजनाओं की दी जानकारी, यहां जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

वहीं, शुक्रवार को ईटीवी भारत के सवाल पर जवाब देते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कहीं समस्याएं आती है तो सरकार उस समस्या का प्रमुखता से समाधान करेगी. साथ ही युवाओं के सुझावों को भी गंभीरता से लिया जाएगा, लेकिन सभी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रवासियों और युवाओं को रोजगार देने के लिए एक अंब्रेला के नीचे सभी विभागों की रोजगार परक योजना को ज्यादा आकर्षक व सुविधायुक्त बनाकर लाया गया है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details