देहरादून: मुख्यमंत्री के उपचुनाव लड़ने को लेकर प्रदेश में तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गंगोत्री विधानसभा या चौबट्टाखखाल विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. मगर अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री के उपचुनाव की सीट को लेकर इशारों ही इशारों में स्थिति साफ की है. जिसमें वे गंगोत्री सीट को ही मुख्यमंत्री के लिए बेहतर बता रहे हैं.
गंगोत्री विधासभा से ही उपचुनाव लड़ेंगे CM तीरथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संकेत दिए हैं कि गंगोत्री विधानसभा मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के लिए एक बेहतर विकल्प है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कोई भी विधायक उपचुनाव के लिए अपनी सीट नहीं छोड़ेगा. अगर सभी विधानसभाओं पर नजर डालें तो इस वक्त गंगोत्री विधानसभा सीट ही खाली है.
पढ़ें-IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां
वहीं, पार्टी की तैयारियों की बात करें तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहले एक बैठक तीनों महामंत्रियों के साथ बैछक कर चुके हैं. शुक्रवार को एक और बैठक मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने ली. जिससे स्पष्ट समझा जा सकता है कि उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
पढ़ें-IMA POP 2021: कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर
राजनीतिक पंडितों के अनुसार गंगोत्री सीट तीरथ सिंह रावत के लिए लगभग फाइनल मानी जा रही है. यदि कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री यहीं से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
बता दें इससे पहले शुक्रवार शाम भाजपा मुख्यालय पर हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद कौशिक ने कहा कि चिंतन शिविर को लेकर प्रदेश महामंत्री जल्द ही दौरा कर अंतिम रूप देंगे. उन्होंने कहा प्रदेश कार्यसमिति वर्चुअल होगी. इसमें जिलों से भी पदधिकारी जुड़ सकेंगे. कोरोना वारियर्स और कर्यकर्ताओं से मिलने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है. बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई.