देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. मंगलवार को शाम होते-होते विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर सदन से वॉक आउट कर लिया. जिसके बाद सदन बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष सदन में अपनी भूमिका निभाने में विफल साबित हुआ. ऐसे में विपक्ष को संयम से काम लेना चाहिए और सरकार से सवाल करने चाहिए ना कि सदन के भीतर हंगामा कर व्यवधान पैदा करना चाहिए.
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सदन का पहला दिन स्वर्गीय मंत्री प्रकाश पंत जी को समर्पित रहा. जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और इस दिन किसी भी तरह का कामकाज सदन में नहीं किया गया. वहीं, दूसरा दिन पूरी तरह से विपक्ष को समर्पित था. जो विपक्ष के सवालों के लिए था, लेकिन विपक्ष सदन में अपनी भूमिका निभाने में विफल साबित हुआ.