उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संसदीय कार्य मंत्री की विपक्ष को नसीहत, कहा- संयम बरतें, विधेयक पास करने में दें सहयोग - संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहने के साथ विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष को संयम से काम लेना चाहिए और सदन के भीतर कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए. विपक्ष को सरकार से सवाल करने चाहिए ना कि सदन के भीतर हंगामा कर व्यवधान पैदा करना चाहिए.

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत.

By

Published : Jun 25, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:56 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. मंगलवार को शाम होते-होते विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर सदन से वॉक आउट कर लिया. जिसके बाद सदन बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष सदन में अपनी भूमिका निभाने में विफल साबित हुआ. ऐसे में विपक्ष को संयम से काम लेना चाहिए और सरकार से सवाल करने चाहिए ना कि सदन के भीतर हंगामा कर व्यवधान पैदा करना चाहिए.

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक से ईटीवी भारत की खास बातचीत.


संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सदन का पहला दिन स्वर्गीय मंत्री प्रकाश पंत जी को समर्पित रहा. जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और इस दिन किसी भी तरह का कामकाज सदन में नहीं किया गया. वहीं, दूसरा दिन पूरी तरह से विपक्ष को समर्पित था. जो विपक्ष के सवालों के लिए था, लेकिन विपक्ष सदन में अपनी भूमिका निभाने में विफल साबित हुआ.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा सत्रः मुख्यमंत्री के 'दिन' को लेकर हंगामा, कांग्रेस बोली- 2 साल में नहीं आया सोमवार


मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष को संयम से काम लेना चाहिए और सदन के भीतर कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए. विपक्ष को सरकार से सवाल करने चाहिए ना कि सदन के भीतर हंगामा कर व्यवधान पैदा करना चाहिए. साथ ही आगे की कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान 2 विधेयक पास होने हैं. जिनमें से एक सदन के पटल पर आ चुका है और दूसरा अभी आना बाकी है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details