देहरादून: कोविड -19 की वैक्सीन को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की 'को-वैक्सीन' और ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित 'कोविशील्ड' के आपातकालीन इस्तेमाल को अंतिम मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर डॉक्टरों, वैज्ञानिकों समेत देशवासियों को भी बधाई दी है. वहीं, इसके बाद प्रदेश में भी वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के अनुसार स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्य और तेजी से होगा.
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप एक महीना पहले ही उत्तराखंड राज्य में व्यवस्थाएं पूरा कर ली गई थीं. वर्तमान समय में वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज की सारी व्यवस्थाएं पूरी हैं. ऐसे में जैसे ही भारत सरकार से वैक्सीन प्राप्त होगी उसके बाद सहित टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?