उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर मदन कौशिक ने जताई खुशी, कहा- तेजी से होगा वैक्सीनेशन - स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर मदन कौशिक

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के अनुसार स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्य और तेजी से होगा.

Madan Kaushik
स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर मदन कौशिक ने जताई खुशी

By

Published : Jan 3, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 6:44 PM IST

देहरादून: कोविड -19 की वैक्सीन को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की 'को-वैक्सीन' और ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित 'कोविशील्ड' के आपातकालीन इस्तेमाल को अंतिम मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर डॉक्टरों, वैज्ञानिकों समेत देशवासियों को भी बधाई दी है. वहीं, इसके बाद प्रदेश में भी वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के अनुसार स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्य और तेजी से होगा.

स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर मदन कौशिक ने जताई खुशी.

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप एक महीना पहले ही उत्तराखंड राज्य में व्यवस्थाएं पूरा कर ली गई थीं. वर्तमान समय में वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज की सारी व्यवस्थाएं पूरी हैं. ऐसे में जैसे ही भारत सरकार से वैक्सीन प्राप्त होगी उसके बाद सहित टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे लोगों के साथ ही 55 साल से अधिक उम्र दराज लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. इसके साथ ही जो व्यक्ति किसी अन्य घातक बीमारी से पीड़ित हैं उन लोगों का भी पहले चरण में टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

मदन कौशिक ने उम्मीद जताई है कि ही कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार को प्राप्त हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि स्वदेशी वैक्सीन को भी अनुमति प्रदान कर दी गई है. ऐसे में इस काम में और तेजी आएगी.

Last Updated : Jan 3, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details