उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, किसानों की समस्या पर रखा सरकार का पक्ष - देहरादून ईटीवी भारत न्यूज

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किसानों की समस्या को उठाया. जवाब में संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने सदन के सामने तमाम तथ्य रखे. मदन कौशिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.

madan kaushik
मदन कौशिक

By

Published : Dec 5, 2019, 4:38 PM IST

देहरादून:शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किसानों की समस्या को उठाते हुए सरकार को कठघरे पर खड़ा किया. जवाब में सरकार का बचाव करते हुए संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने सदन के सामने तमाम तथ्य रखे. सदन से बाहर आने के बाद संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने ईटीवी भारत से बातचीत में उन तथ्यों के बारे में खुलकर बात की.

मदन कौशिक ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

सदन में गन्ना किसानों के मामले पर सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने सरकार द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों को सदन में रखा. मदन कौशिक ने विपक्ष के विधायकों को याद दिलाया कि उनकी सरकार में गन्ना किसानों के लिए किए जा रहे समस्याओं को इस सरकार ने खत्म किया है. उन्होंने गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने को लेकर अपनी सरकार को श्रेय दिया.

पढ़ेंः विधानसभा सत्र: अपनी ही पार्टी के विधायकों से घिरे शिक्षा मंत्री, सवालों की बौछार

भोजन अवकाश के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. कहा कि गन्ना किसानों की समस्या पिछले कई सालों से है और पिछली सरकार से बेहतर इस सरकार में गन्ना किसानों को लेकर पहल की है. मदन कौशिक ने ये भी कहा कि वर्तमान सरकार एक सप्ताह के भीतर गन्ना किसानों का मूल्य घोषित कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details