उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक बोले- सभी मंत्रियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन

dehradun
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

By

Published : May 31, 2020, 1:32 PM IST

Updated : May 31, 2020, 2:26 PM IST

13:21 May 31

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्रियों के क्वारंटाइन किए जाने से किया इनकार. मदन कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार काम कर रहा है.

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

देहरादून: शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि सभी मंत्रियों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सभी कैबिनेट मंत्री को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत मे कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सतपाल महाराज क्वारंटाइन है. जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि सभी कैबिनेट मंत्रियों को क्वारंटाइन किया जा सकता है. वहीं, दो दिन पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे. मदन कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नियमों के अनुसार काम कर रहा है.

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के संक्रमित पाए जाने के बाद सतपाल महाराज और उनके पूरे स्टाफ का भी सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. उधर सरकार के शासकीय प्रवक्ता ने आईसीएमआर का हवाला देते हुए सभी कैबिनेट मंत्री और अधिकारियों के क्वारंटाइन होने से इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़े:पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल

आपको बता दें कि अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सतपाल महाराज को एक होटल में क्वॉरेंटाइन किए जाने की बात कही जा रही है, जबकि मंत्री के स्टाफ को सुद्दोवाला क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. खबर है कि 42 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं जो कि अमृता रावत के संपर्क में आये थे. उधर सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इस मामले पर कहा कि आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार फर्स्ट कांटेक्ट में आने वाले लोगों को ही क्वारंटाइन किया जाता है. ऐसे में उन्होंने सभी कैबिनेट मंत्री और अधिकारियों के क्वॉरेंटाइन होने की बात से इनकार कर दिया. मदन कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी नियमों को देखते हुए काम कर रहा है और इस मामले में पूरी एहतियात बरतते हुए स्थिति के लिहाज से अधिकारी काम कर रहे हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details