उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक बने उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष, नड्डा ने की नियुक्ति - जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी

पार्टी हाईकमान में त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मदन कौशिक को उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

madan-kaushik-
मदन कौशिक

By

Published : Mar 12, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 4:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी ने सरकार के बाद संगठन में भी बड़ा बदलाव किया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की भी कुर्सी चली गई है. पार्टी हाईकमान में त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मदन कौशिक को उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कौशिक को ये जिम्मेदारी सौंपी है.

मदन कौशिक को बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष

पढ़ें- त्रिवेंद्रके बाद भगत की भी जा सकती है कुर्सी, मदन कौशिक को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मी

मदन कौशिक हरिद्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं. त्रिवेंद्र सरकार में वो शासकीय प्रवक्ता के साथ शहरी विकास मंत्रालय समेत कई अन्य विभागों के कैबिनेट मंत्री थे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मदन कौशिश को शुभकामनाएं मिल रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी शिष्टाचार भेंट की और कौशिक को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

अरविंद पांडे ने मदन कौशिक को दी बधाई.

मदन कौशिक का परिचय

मदन कौशिक का परिचय.

बता दें कि मदन कौशिक 2002 से लगातार विधानसभा में अपनी जीत दर्ज करा रहे है. अभीतक के चार चुनाव लड़ चुके है. उत्तराखंड हरिद्वार सीट पर पिछले 18 सालों से अपना दबदबा कामय रखा है. मदन कौशिक राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं.

Last Updated : Mar 12, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details