देहरादून:प्रदेश में उपनल कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने उनसे सरकार का सहयोग करने की अपील की है. मदन कौशिक का कहना है कि सरकार ने समय-समय पर उपनल कर्मियों के हितों को सुरक्षित करते हुए उनके पक्ष में फैसले लिए हैं. वर्तमान में कर्मियों की मांंगों को लेकर सरकार विचार कर रही है.
उत्तराखंड के 22 हजार उपनल कर्मचारियों का आंदोलन और तेज हो गया है. समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर प्रदेश के सभी उपनल कर्मचारी लामबंद हैं. बीते सोमवार से उपनल कर्मचारियों का आंदोलन चल रहा है. सरकार के रुख से नाराज होकर दो दिवसीय आंदोलन की रूपरेखा बनाने के बाद अब उपनल महासंघ ने इस आंदोलन को स्थाई रूप से आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.