उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुक्रवार को सचिवालय घेरेगा उपनल महासंघ, मदन कौशिक ने की सहयोग की अपील - Upnal workers movement in Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने उपनल कर्मियों से सहयोग की अपील की है.

madan-kaushik-appealed-to-the-upanal-employees-to-cooperate
मदन कौशिक ने की सहयोग की अपील

By

Published : Feb 25, 2021, 8:46 PM IST

देहरादून:प्रदेश में उपनल कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने उनसे सरकार का सहयोग करने की अपील की है. मदन कौशिक का कहना है कि सरकार ने समय-समय पर उपनल कर्मियों के हितों को सुरक्षित करते हुए उनके पक्ष में फैसले लिए हैं. वर्तमान में कर्मियों की मांंगों को लेकर सरकार विचार कर रही है.

सचिवालय नहीं घेरने की अपील

उत्तराखंड के 22 हजार उपनल कर्मचारियों का आंदोलन और तेज हो गया है. समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर प्रदेश के सभी उपनल कर्मचारी लामबंद हैं. बीते सोमवार से उपनल कर्मचारियों का आंदोलन चल रहा है. सरकार के रुख से नाराज होकर दो दिवसीय आंदोलन की रूपरेखा बनाने के बाद अब उपनल महासंघ ने इस आंदोलन को स्थाई रूप से आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

पढ़ें-चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ITBP के जवानों ने झील में फंसे पेड़ और बोल्डर हटाए

उपनल महासंघ ने शुक्रवार को इस बाबत सचिवालय घेराव का भी ऐलान कर दिया है. उपनल महासंघ का कहना है सरकार द्वारा उपनल कर्मियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लिहाजा उपनल कर्मियों को आंदोलन करना पड़ रहा है. इधर सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि उपनल कर्मियों का समय-समय पर सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने का काम किया गया है. मदन कौशिक ने उपनल कर्मियों से सरकार का सहयोग कर वापस काम पर लौटने का अनुरोध भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details