उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP ने चुनाव में नहीं दी त्रिवेंद्र को अहमियत, अब उनके दर पर पहुंच रहे पार्टी के बड़े नेता

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रचार-प्रसार में ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया. दूसरे शब्दों में कहे तो उन्हें पार्टी ने उतनी अहमियत नहीं दी, जितनी उन्हें मिलनी चाहिए थी. लेकिन मतदान खत्म होते ही बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के दर पहुंच रहे (Madan Kaushik met Trivendra Singh Rawat) हैं. जिसके उत्तराखंड की सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं.

former CM Trivendra Singh Rawat
त्रिवेंद्र सिंह से मिले मदन कौशिक.

By

Published : Feb 22, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 9:56 PM IST

देहरादून: बीजेपी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव में भले ही तवज्जो न दी हो, लेकिन मतदान के बाद बीजेपी के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पहुंच रहे हैं. जिसके सियासी गलियारे में अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं. दो दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके निजी आवास पर मुलाकात की थी. वहीं, मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और देहरादून मेयर सुनिल उनियाल गामा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है.

चुनाव परिणाम आने से पहले बीजेपी के बड़े नेता जिस तरह के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पहुंच रहे हैं, उससे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. उत्तराखंड की सिसायत में बीजेपी नेताओं का त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलना इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्यादा अहमियत नहीं दी और मतदान के बाद अब अचानक बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता उनके दर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-CM धामी और त्रिवेंद्र की मुलाकात पर हरीश रावत ने ली चुटकी, बात-बात में दे दिया 'घाव'

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने के बाद जब प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से इस मुलाकात के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. वहीं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी कुछ नहीं कहते हुए मीडिया से दूरी बनाई रखी.

Last Updated : Feb 22, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details