उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP में गुटबाजी! हरिद्वार में CM धामी के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे मदन कौशिक, पार्टी बोली महज 'संयोग' - ओमप्रकाश जमदग्नि से बढ़ी पुष्कर सिंह धामी की नजदीकियां

ऐसा लग रहा है कि उत्तराखंड सरकार और भाजपा संगठन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सीएम धामी और आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. यही कारण है कि सीएम धामी के हरिद्वार कार्यक्रम के दौरान मदन कौशिक नदारद हैं.

Are you angry Madan
क्या नाराज चल रहे हैं मदन

By

Published : Apr 10, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 9:51 PM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड में संगठन और सरकार में क्या सब कुछ सही नहीं चल रहा है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4 दिनों के अंदर हरिद्वार जिले का तीन बार दौरा कर चुके हैं. लेकिन खास बात ये है कि सीएम धामी के हरिद्वार दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक नजर ही नहीं आए. जबकि मदन कौशिक हरिद्वार नगर सीट से विधायक हैं.

सीएम धामी ने 4 दिनों ने भीतर हरिद्वार के 3 दौरे किए हैं. लेकिन सीएम धामी के दौरों के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं? ये खास सवाल बन गया है. आज सीएम धामी के हरिद्वार दौरे के दौरान भी मदन कौशिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे. रुड़की, हरिद्वार के अन्य जगहों पर जहां भी पुष्कर सिंह धामी गए. लेकिन, मदन कौशिक के अलावा सभी स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वहीं, संगठन और सरकार के बीच क्या कुछ चल रहा है? इस पर चर्चा जोरों पर होने लगी है. आखिरकार क्यों मुख्यमंत्री के हरिद्वार दौरे में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर जब ETV भारत ने हरिद्वार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी से बातचीत कि तो उन्होंने बताया कि इस बात को इस तरह से नहीं देखना चाहिए. क्योंकि हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक को पार्टी ने प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. इसलिए वह देहरादून में अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. यह एक संयोग है कि जब-जब पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार आ रहे हैं, तब मदन कौशिक शहर में नहीं हैं. इसलिए इस बात को किसी मनमुटाव या दूरी के तौर पर नहीं देखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः करण माहरा होंगे उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष, यशपाल आर्य बने नेता प्रतिपक्ष

क्या नाराज चल रहे हैं मदनः विकास तिवारी कुछ भी कहें, लेकिन हकीकत क्या है यह तो संगठन और सरकार के उच्च नेता ही जानते हैं. कयास तो ये भी हैं कि मदन कौशिक उत्तराखंड कैबिनेट में जगह ना मिलने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. हरिद्वार में चर्चा अब इस बात की भी होने लगी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से हरिद्वार के भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि से नजदीकी बढ़ी है. सीएम धामी उनके घर भोजन भी कर चुके हैं. बीते 2 महीनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार से देहरादून जाते वक्त बीजेपी नेता ओमप्रकाश जमदग्नि के घर जरूर रूक रहे हैं.

धामी की गुड बुक में ओमप्रकाशः ऐसे में जानकार यही मान रहे हैं कि धामी के गुड बुक में ओमप्रकाश जमदग्नि का नाम हरिद्वार में सबसे ऊपर है. ओमप्रकाश जमदग्नि पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के बेहद खास लोगों में से एक हैं. इसके साथ ही जमदग्नि भाजपा के पुराने नेता भी हैं. ऐसे में ओमप्रकाश जमदग्नि और पुष्कर सिंह धामी की यह दोस्ती आगे हरिद्वार की राजनीति में क्या गुल खिलाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा.

Last Updated : Apr 10, 2022, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details