विकासनगर:ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में समाजसेवी सुहेल पाशा ने अपनी माता की याद में मां क्लीनिक खोला है. जिसमें मरीजों को निशुल्क इलाज और दवाइयां दी जा रही हैं. ग्राम पंचायत क्षेत्र के गरीब असहाय लोग निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिलने से काफी खुश हैं.
बता दें कि, ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता सुहेल पाशा ने अपनी मां फिरोजा अख्तर की याद में मां क्लीनिक खोला है. सुहेल पाशा द्वारा निजी खर्चे पर संचालित क्लीनिक में मरीजों को एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं. ग्राम पंचायत क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को क्लीनिक खुलने से बेहद लाभ मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मां क्लीनिक की दवाइयों से उन्हें काफी आराम है. यहां के लोगों को इस क्लीनिक से काफी मदद मिल रही है.
ये है मां क्लीनिक, मरीजों को मिलती है मुफ्त दवा और इलाज
विकासनगर के ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता सुहेल पाशा ने अपनी मां फिरोजा अख्तर की याद में मां क्लीनिक खोला है. जिसमें मरीजों को एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं.
मां क्लीनिक विकासनगर
पढ़ें-पोस्ट ऑफिस में कनेक्टिविटी न होने से लोग परेशान, जल्द दुरुस्त करने की मांग
वहीं, समाजसेवी सुहेल पाशा ने बताया कि उनकी मां चाहती थीं कि उनका बेटा जीवन में एक ऐसा अच्छा काम कर जिससे गरीब असहाय लोगों को कुछ मदद और राहत मिल सके. इसी के चलते उन्होंने मां की याद में ये क्लीनिक खोला है. जिसमें गरीब लोगों के लिए निशुल्क परामर्श और दवाइयां दी जा रही हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में मरीजों की टेस्ट की व्यवस्था भी की जाएगी.
Last Updated : Oct 22, 2020, 4:19 PM IST