ऋषिकेश:पिछले एक साल से लगातार ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही मां अन्नपूर्णा सेवा संस्था पहली बार मीडिया के सामने रूबरू हुई. इस दौरान संस्था से जुड़े सदस्यों ने अपने उद्देश्य के बारे में जानकारी दी.
जरूरतमंदों को मिलेगी सहायता. बता दें कि, मंगलवार को त्रिवेणी घाट स्थित एक पार्क में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान वेंडिंग ऋषिकेश एंड मां अन्नपूर्णा सेवा संस्था के सदस्यों ने मीडिया से मुलाकात की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह और महंत विनय सारस्वत के हाथों जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया.
पढ़ें:कपकोट के विधायक और युवाओं की तीखी बहस का वीडियो हुआ वायरल
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष वरुण जुनेजा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से लगातार उनकी संस्था जरूरतमंदों की मदद करने में लगी है. प्रतिदिन त्रिवेणी घाट पर बाबाओं के लिए भोजन भी वितरित कर रही है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास संस्था कर रही है जो आर्थिक रूप से परेशान हैं. फिलहाल उनकी संस्था में एक विदेशी सदस्य भी जुड़ी हुई हैं. लंबे समय तक जरूरतमंदों की सेवा करने के बाद पहली बार मीडिया में आने का मकसद सिर्फ यही है कि जो जरूरतमंद मदद की दरकार रखते हैं वह उनसे संपर्क कर सकें.