उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में होगा एम3 EVM का इस्तेमाल, जानें खासियत - Use of M3 EVMs in Uttarakhand Assembly Elections

चुनावों में कई राजनीतिक दल ईवीएम पर सवाल खड़े करते रहे हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने वोटिंग और काउंटिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए नई ईवीएम लाने का निर्णय किया. जिसके तहत अब चुनावों में एम थ्री ईवीएम का प्रयोग किया जाता है. यह ईवीएम की थर्ड जनरेशन है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार से 18,400 बैलेट, 17,100 कंट्रोल यूनिट और 18,400 वीवीपैट उत्तराखंड पहुंच चुके हैं.

m3-evms-will-be-used-in-uttarakhand-assembly-elections
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में होगा एम थ्री EVM का इस्तेमाल

By

Published : Sep 11, 2021, 3:11 PM IST

देहरादून: साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल दमखम से तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, मुख्य निर्वाचन कार्यालय भी इसकी तैयारियों में लग गया है. इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को बेहतर और सुरक्षित ढंग से कराए जाने को लेकर बिहार में इस्तेमाल किए गए एम-3 ईवीएम को उत्तराखंड मंगाया गया है. जिसका इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में किया जाएगा. एम-3 ईवीएम, पुरानी ईवीएम के मुकाबले काफी सुरक्षित और अत्याधुनिक हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार से 18,400 बैलेट, 17,100 कंट्रोल यूनिट और 18,400 वीवीपैट उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. ये सभी एम-3 ईवीएम हैं, यानी ईवीएम की थर्ड जनरेशन हैं. जिसका इस्तेमाल बिहार में साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था. ऐसे में एम-3 ईवीएम का इस्तेमाल अब उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में किया जाएगा. जबकि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एम-2 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था.

पढ़ें-उत्तराखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे 'बागी', ये है पूरा सियासी समीकरण


21 सितंबर से शुरू होगा आरओ का प्रशिक्षण:विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीनों का ही वक्त बचा है. ऐसे में मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में आरओ यानी रिटर्निंग अफसरों की ट्रेनिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, गढ़वाल मंडल के रिटर्निंग अफसरों का प्रशिक्षण 21 सितंबर से शुरू होगा. रिटर्निंग अफसरों को ट्रेनिंग दिए जाने को लेकर मास्टर ट्रेनर बनाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही जल्द ही पुलिस के प्रशिक्षण का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. वर्तमान समय में बीएलओ के स्तर से बूथों का सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें बूथों की स्थितियों को बेहतर कराया जा रहा है.

पढ़ें-कांग्रेसी बागियों के अपमान पर हरक ने खोला मोर्चा, BJP को दी खामियाजा भुगतने की चेतावनी

क्या होता है ईवीएम (EVM):ईवीएम का मतलब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन होता है, जो दो यूनिटों, कंट्रोल यूनिट (CU) और बैलट यूनिट (BU) से मिलकर बनती है. चुनाव के दौरान कंट्रोल यूनिट मतदान अधिकारी के पास होता है. बैलट यूनिट वोटिंग कंपार्टमेंट में रखा जाता है. जब भी कोई मतदाता, मतदान करने आता है तो कंट्रोल यूनिट का प्रभारी कंट्रोल यूनिट में बने बैलट बटन को दबाता है, जिससे मतदाता बैलट यूनिट में अपने पसंद के प्रत्याशी के सामने लगे नीले बटन को दबाकर मतदान कर सकता है.

पढ़ें-BJP के लिए गले की फांस बना 'बड़ा संगठन', मैनेज करना हो रहा मुश्किल!

क्या है एम सीरीज ईवीएम:चुनावों में जब ईवीएम को शामिल किया गया था तब ईवीएम के पहले वर्जन यानी एम-1 का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसके बाद साल 2006 से 2010 के बीच बनी ईवीएम की सेकेंड जनरेशन एम-2 के आने के बाद ईवीएम के पहले वर्जन एम-1 को चुनावी प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर कर दिया गया. कुछ सालों पहले तक हुए विधानसभा चुनाव में एम-2 का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन साल 2013 में एम-3 के आने के बाद धीरे-धीरे एम-2 का इस्तेमाल कम होने लगा. अब आगामी विधानसभा चुनाव एम-3 ईवीएम यानी ईवीएम की थर्ड जनरेशन का इस्तेमाल किया जाएगा.

पढ़ें-चुनाव से पहले उत्तराखंड में शुरू हुआ दल-बदल का 'खेल', कितना सही-कितना गलत?

एम थ्री ईवीएम की खासियत:एम थ्री ईवीएम मशीन अत्याधुनिक है. इसमें गड़बड़ी की आशंका न के बराबर होती है. गड़बडी होने पर मशीन फैक्ट्री मोड में चली जाती है. मशीन में कोई कमी होगी तो स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेंगी. एम थ्री ईवीएम पहले की मशीन से ज्यादा कार्यकुशल और पारदर्शितापूर्ण है. बूथ कैप्चरिंग व किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मशीन खुद ही फैक्ट्री मोड में चली जाती है. यानी तब यह काम करना बंद कर देती है. ऐसी स्थिति में जिम्मेदारों को इसे बदलना होता है. पहले की मशीनों में सिर्फ चार बैलेट यूनिट यानी 64 बैलेट ऑपरेट हो पाते थे. एम थ्री मशीन से 24 बैलेट यूनिट जोड़ी जा सकती हैं यानी 384 बैलेट ऑपरेट हो सकते हैं. एक बैलेट यूनिट में 16 बैलेट होते हैं. एम थ्री ईवीएम मशीन वीवी पैड को भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इसमें काउंटिंग भी पुरानी मशीनों से तेज होगी.

पढ़ें-उत्तराखंड में सियासी समीकरण बदल सकते हैं हरक सिंह रावत, क्या दोहराएंगे इतिहास

क्या होता है बैलेट यूनिट (BU):बैलट यूनिट एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसमें सभी उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह होते हैं. उसी के सामने नीला बटन होता है, जिस बटन को दबाकर मतदाता अपना वोट देते हैं. बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट से जुड़ा होता है. हर चुनाव के दौरान मुख्य निर्वाचन कार्यालय, सभी बूथों पर एक्स्ट्रा बैलट यूनिट को रिजर्व रखता है ताकि मतदान के दौरान बैलेट यूनिट खराब होने पर तत्काल रिजर्व रखे बैलट यूनिट का इस्तेमाल किया जा सके.

पढ़ें-चुनावी मौसम में शुरू हुई सेंधमारी की सियासत, दलों ने किये दल-बदल के बड़े-बड़े दावे


क्या होता है कंट्रोल यूनिट (CU):CU यानी कंट्रोल यूनिट एक तरह का डिवाइस है जो ईवीएम का मुख्य भाग होता है. जिसमें जब मतदाता अपने मत का प्रयोग करता है तो उसकी जानकारी कंट्रोल यूनिट में सेव हो जाती है. चुनाव के दौरान कंट्रोल यूनिट, बूथ के अधिकारी के पास होती है. चुनाव के दौरान किसी भी बूथ के कंट्रोल यूनिट में खराबी आने पर रिजर्व में रखे गए कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है.

पढ़ें-प्रदेश का झगड़ा दिल्ली दरबार ले गए उमेश 'काऊ', आर-पार के मूड में

क्या होता है वीवीपैट (VVPAT):वीवीपैट यानी वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रायल (Voter Verifiable Paper Audit Trail) के तहत, जब मतदाता, मतदान करता है तो वीवीपैट में 7 सेकेंड के लिए एक पर्ची मतदाता को दिखायी देती है कि मतदाता ने जिसको वोट दिया है उसी प्रत्याशी को उसका वोट गया है. एक तरह से मतदाताओं को संतुष्ट करने के लिए चुनाव के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details