उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त - उत्तराखंड का नया राज्यपाल बने ले. जरनल रिटा. गुरमीत सिंह

बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद बृहस्पतिवार को लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने गुरमीत सिंह को राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है.

general-rgurmeet-singh
रिटा ले. जरनल गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के नये राज्यपाल

By

Published : Sep 9, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 6:34 AM IST

देहरादून: बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद लेफ्टिनेंट जरनल (रिटा) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है.गुरमीत सिंह उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल के तौर पर प्रदेश में अपना दायित्व ग्रहण करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने गुरमीत सिंह को राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है.

जानिए कौन हैं रिटा. लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह?कई पदकों से सम्मानिक लेफ्टिनेंट जनरल सिंह लगभग चार दशकों की सेवा के बाद फरवरी 2016 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने सेना में अपनी सेवा के दौरान सेना के उप प्रमुख, सहायक जनरल और कश्मीर में नियंत्रण रेखा की निगरानी करने वाली 15वीं कोर के कोर कमांडर के पद पर काम किया.

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह डेप्‍युटी चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ भी रह चुके हैं. उन्‍होंने दो विश्‍वविद्यालयों से एमफिल की डिग्री ली है. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स और नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने चेन्नई और इंदौर विश्वविद्यालयों से दो एमफिल किए हैं.

पढ़ें-BJP के लिए गले की फांस बना 'बड़ा संगठन', मैनेज करना हो रहा मुश्किल!

वह सैन्य संचालनों के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में चीन से जुड़े परिचालन और सैन्य रणनीतिक मुद्दों को भी संभाल रहे थे. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह सेना में रहने के दौरान, एक दशक से अधिक समय तक कई विशेषज्ञ समूहों, संयुक्त कार्य समूहों, वार्षिक संवादों और चीन अध्ययन समूह की बैठकों का हिस्सा रहे.

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने महत्वपूर्ण सैन्य कूटनीतिक और सीमा या वास्तविक नियंत्रण रेखा की बैठकों के लिए सात बार चीन का दौरा किया. इस नयी नियुक्ति के अलावा, राष्ट्रपति ने कुछ राज्यों के राज्यपालों के फेरबदल का भी आदेश दिया, जिसमें बनवारीलाल पुरोहित को तमिलनाडु से पंजाब ट्रांसफर किया जाना शामिल है. वह पहले पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.

माना जा रहा है कि सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाकर सैन्य महकमे में एक संदेश देने की कोशिश की गई है. 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सैन्य बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड में लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को राज्यपाल नियुक्त कर केंद्र सरकार ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. उत्तराखंड के बिपिन रावत पहले ही सीडीएस के तौर पर काम कर रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में सियासी समीकरण बदल सकते हैं हरक सिंह रावत, क्या दोहराएंगे इतिहास

यूपी चुनाव लड़ सकती हैं बेबी रानी मौर्य:दरअसल, राज्‍यपाल के तौर पर तीन साल पूरे करने के बाद बेबी रानी मौर्य ने 8 सितंबर को इस्‍तीफा दे दिया था. 28 अगस्त 2018 को बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली थी. इस्‍तीफा देने से पहले उन्‍होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि बेबी रानी मौर्य अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में उतर सकती हैं.

उत्तराखंड में अब तक कौन-कौन रहे राज्यपाल-

सुरजीत सिंह बरनाला- 09 नवंबर 2000- 07 जनवरी 2003 .

सुदर्शन अग्रवाल- 08 जनवरी 2003- 28 अक्तूबर 2007

बनवारी लाल जोशी- 29 अक्तूबर 2007- 05 अगस्त 2009

मार्गरेट अल्वा- 06 अगस्त 2009 - 14 मई 2012

अजीज कुरैशी- 15 मई 2012 - 08 जनवरी 2015

कृष्ण कांत पॉल- 08 जनवरी 2015- 25 अगस्त 2018

बेबी रानी मौर्य- 26 अगस्त 2018- 08 सितंबर 2021

बता दें कि कई पदकों से सम्मानिक अधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह लगभग चार दशकों की सेवा के बाद फरवरी 2016 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने सेना में अपनी सेवा के दौरान सेना के उप प्रमुख, सहायक जनरल और कश्मीर में नियंत्रण रेखा की निगरानी करने वाली 15वीं कोर के कोर कमांडर के पद पर काम किया.

वह सैन्य संचालनों के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में चीन से जुड़े परिचालन और सैन्य रणनीतिक मुद्दों को भी संभाल रहे थे. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह सेना में रहने के दौरान, एक दशक से अधिक समय तक कई विशेषज्ञ समूहों, संयुक्त कार्य समूहों, वार्षिक संवादों और चीन अध्ययन समूह की बैठकों का हिस्सा रहे.

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने महत्वपूर्ण सैन्य कूटनीतिक और सीमा या वास्तविक नियंत्रण रेखा की बैठकों के लिए सात बार चीन का दौरा किया. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स और नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने चेन्नई और इंदौर विश्वविद्यालयों से दो एम.फिल किए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2021, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details