उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा बने IMA के नए कमांडेंट, जानिए उनकी जिंदगी का सफर

IMA 51 के वें कमांडेट की नियुक्ति हो गई है. लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा IMA के 51वें कमांडेट के रूप में कमान संभाली है. लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने उन्हें अकादमी का बैटन सौंपा है.

Lt Gen VK Mishra appointed 51st commandate of IMA
लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा ने संभाली IMA की कमान

By

Published : Aug 31, 2022, 3:04 PM IST

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में 51वें कमांडेंट के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा ने पदभार ग्रहण (Lt Gen VK Mishra take charge in IMA) कर लिया है. इस औपचारिकता से पहले उन्हें IMA के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने अकादमी की बैटन कमान सौंपी. सेना में 40 वर्षों का शानदार कैरियर और महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद 31 अगस्त 2022 को लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने IMA से सेवानिवृत्त होकर ओलिव ग्रीन्स को अलविदा कहा.

लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा का सफर: लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा के बारे में अगर बात करें तो वह अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हुए हैं. उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा को दिसंबर 1985 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 17वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था.

लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से स्नातक हैं, उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू के साथ ही नई दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में पढ़ाई की है. 1 फरवरी 2020 को जीओसी दिल्ली क्षेत्र की नियुक्ति से पहले सेना मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात थे.

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कमांडेंट के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने 11 दिसंबर 2021 को परेड के लिए समीक्षा अधिकारी के रूप में भारत के तत्तकालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मेजबानी की थी. उन्होंने संस्थागत नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए IMA टीआरजी पाठ्यक्रम की अवधारणा के संदर्भ में आईएमए में विभिन्न तरह से पहल की, जिससे अकादमी एक बेहतरीन भविष्य के अधिकारी संवर्ग का उत्पादन कर भारतीय सेना में महत्वपूर्ण योगदान देता रहे.

पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक, विस नियुक्ति मामले में कांग्रेस को त्रिवेंद्र का समर्थन, CBI जांच को ठहराया जायज

लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने अत्याधुनिक आईएमए लाइब्रेरी, इनोवेशन लैब के लिए विजन भी तैयार किया, जो आधुनिक युद्ध के जेनिथ टेक के डोमेन में टीआरजी के लिए कई अन्य बुनियादी ढांचे का काम करता है. आईएमए कमांडेंट के रूप में रिटायर होने वाले लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह एनडीए खडकवासला के पूर्व छात्र रहे. उन्होंने जनरल ऑफिसर को 9 मराठा लाइट इन्फैंट्री में शामिल किया गया था, जो भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details