देहरादून: साल 2020 की समाप्ति से पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से एक बार फिर आम उपभोगताओं को महंगाई का बड़ा झटका दिया गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके बाद 663.50 रुपये में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ कर अब 713.50 रुपए हो चुकी है. वहीं, बात 19 किलो के व्यवसायिक गैस सिलेंडरों की करें तो 19 किलो के व्यवसाय गैस के सिलेंडर की कीमत भी 1328 रुपए से बढ़कर 1364.50 रुपए हो चुकी है.
पढ़ें-दो करोड़ रुपए के गबन का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, SIT जांच पर अड़े पीड़ित
इस तरह साल के अंत से पहले घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से महंगाई का बड़ा झटका दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमूमन हर महीने की एक या दो तारीख को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से गैस के दामों में बढ़ोतरी की जाती है. इससे पहले 2 दिसंबर को भी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में 50 की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं अब एक बार फिर मंगलवार (15 दिसंबर) को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसके तहत महज 13 दिनों के अंतराल में गैस के दामों में 100 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है.
बता दें कि देहरादून शहर में 50,000 से ज्यादा घरेलू गैस उपभोक्ताओं है. ऐसे में गैस सिलेंडरों के दामों में यह बढ़ोतरी सभी आम उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ने जा रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड एलपीजी फेडरेशन के प्रवक्ता तनवीर सिंह ने बताया की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से गैस के दामों में बढ़ोतरी 15 दिसंबर की रात 12 बजे से कर दी गई है, लेकिन इससे एडवांस बुकिंग कर चुके आम उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. उनकी बुकिंग कैंसिल नहीं होगी. डिलीवरी के समय उपभोक्ताओं को नई दरों के हिसाब से सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा.