देहरादून: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से उपभोक्ताओं के लिए नया रसोई गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को और अधिक आसान कर दिया गया है. इसके तहत अब नया गैस कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर घर बैठे ही आपको नया रसोई गैस कनेक्शन मिल जाएगा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से टोल फ्री नंबर 8454955555 जारी किया गया है. इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर आसानी से नया रसोई गैस कनेक्शन लिया जा सकता है. फिलहाल इस सुविधा का लाभ सिर्फ इंडेन गैस सर्विसेस के उपभोक्ता ही ले सकेंगे. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य गैस सर्विसेज भी इस सुविधा को अपनाएंगी.
पढ़ें-पौड़ी जनपद के 5 CM जिनका कार्यकाल रहा अधूरा, जानिए क्यों
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मैनेजर बृजमोहन सिंह ने बताया कि गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. इसके पहले आईवीआरएस और इंडियन ऑयल के एप के माध्यम से उपभोक्ता रसोई गैस की बुकिंग कर रहे थे, लेकिन अब घर बैठे एक मिस्ड कॉल देकर आम उपभोक्ता नया रसोई गैस कनेक्शन ले सकेंगे.