देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में युवक ने गला घोंटकर प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके खुद ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी को हिरासत में लिया और प्रेमिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में रह रहे थे.
पहले गला घोंटकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर थाने जाकर पुलिस को दी जानकारी - पहले गला घोंटकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
राजधानी देहरादून में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पहले प्रेमिका की हत्या की और पुलिस थाने में पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि एक युवक ने थाने आकर घर में युवती की लाश पड़े होने की सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती की लाश फर्श पर पड़ी हुई है. फोन करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि युवती का प्रेमी था. उसी ने युवती की गला घोटकर हत्या की है. प्रेमी का नाम सुमित है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.
पढ़ें-पेड़ पर लटका था मां का शव, जंगल में नीचे पड़ी थी बेटी की लाश
सुमित ने पुलिस को बताया कि पिछले सितंबर 2021 से वो युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था. सुमित का कहना है कि उसकी प्रेमिका बात-बात पर उससे गुस्सा होती थी. मुझे शादी नहीं करने दे रही थी. जिस कारण उसने गला घोंटकर हत्या कर दी.