देहरादून: दो अलग-अलग समुदाय से वास्ता रखने वाले प्रेमी युगल के विवाह करने का मामला सामने आया है. अपनी मर्जी से विवाह करने वाली युवती उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाली है. जबकि, युवक देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है. ऐसे में नवविवाहित जोड़े ने देहरादून पुलिस व प्रशासन से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.
युवती ने परिवार से जान का खतरा बताया
इस मामले में युवती का साफ कहना है कि उसने बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से शादी की है. उसको अपने परिवार से कोई वास्ता रखना है और ना ही अपने घर गाजियाबाद वापस जाना है. गाजियाबाद पुलिस ने उसको लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. ऐसे में वह जबरन उसे गाजियाबाद ले जाना चाहती है, लेकिन वह वहां नहीं जाना चाहती. कानूनी कार्रवाई को लेकर जो भी बयान देने है. वह देहरादून में ही देना चाहती है. इतना ही नहीं नवविवाहित युवती ने कहा कि उसको परिवार के लोगों से जान का खतरा है. ऐसे में वह अपनी सुरक्षा की मांग लगातार देहरादून पुलिस और प्रशासन से लगा रही है.
प्रेमी युगल ने किया अंतरधार्मिकविवाह. पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने के बाद नवविवाहित जोड़े ने एसपी सिटी श्वेता चौबे से सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती का कहना है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से दूसरे समुदाय के युवक के साथ विवाह किया है. ऐसे में वह गाजियाबाद अपने परिवार के पास नहीं जाना चाहती है और ना ही उनसे कोई वास्ता रखना चाहती है. मीडिया के सामने नवविवाहित युवती ने उसे और उसके पति को परिवार और अन्य लोगों से जान का खतरा बताया है.
ये भी पढ़ें:पार्षद हत्याकांड में शामिल दो आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार, वायरल हुई FIR !
गाजियाबाद में दर्ज है लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट
दो अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक और युवती पिछले 2 साल से एक दूसरे को जानते हैं. देहरादून का रहने वाला युवक गाजियाबाद में एक मॉल में नौकरी करता है. 2 साल पहले उसकी मुलाकात युवती से एक प्रोडक्ट डिलीवरी के दौरान हुई. इसी बीच दोनों की पहचान धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. आखिरकार दोनों ने आपसी रजामंदी से 3 दिन पहले विवाह कर लिया. उधर, लड़की पक्ष के लोगों ने उसके खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट गाजियाबाद थाने में दर्ज कराई है. शादी करने के बाद जैसे ही नवविवाहित जोड़ा देहरादून पहुंचा, उनकी सूचना पाकर उत्तर प्रदेश गाजियाबाद पुलिस भी लड़की पक्ष को लेकर वहां पहुंच गई. वहीं, नवविवाहित जोड़े ने पुलिस और जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गाजियाबाद वापस जाने से साफ मना कर दिया.
युवक ने लड़की पक्ष से बताया जान का खतरा
युवक का कहना है कि दोनों ने अपनी मर्जी से विवाह किया है. अगर उनको कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए युवती का परिवार और अन्य लोग उसके जिम्मेदार होंगे. युवक ने साफ तौर पर कहा कि युवती का परिवार उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उनको लेने देहरादून पहुंचा है, लेकिन वह उनके साथ नहीं जाना चाहते. वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस लड़की को गुमशुदगी मामले में उसे वापस गाजियाबाद ले जाने की जिद कर रही हैं, लेकिन वह दोनों वापस नहीं जाना चाहते हैं.