उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'जैव विविधता की हानि मानव जाति के लिए खतरे की घंटी' - Loss of biodiversity threatens mankind

एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में पौधों और जानवरों की प्रजातियों में से 25 फीसदी विलुप्त अवस्था में होंगी. ऐसे में विशेषज्ञों ने जैव विविधता की हानि को मानव जाति के लिए खतरे की घंटी बताया है

जैव विविधता की हानि मानव जाति के लिए खतरे की घंटी'
जैव विविधता की हानि मानव जाति के लिए खतरे की घंटी'

By

Published : May 22, 2021, 4:11 PM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर देहरादून के भारतीय वानिकी अनुसंधान शिक्षा परिषद में वैज्ञानिकों ने वन्यजीवों और मानव जाति के बीच लगातार टकराव की स्थिति को बेहद खतरनाक बताया है. एक विशेष सेमिनार के दौरान वैज्ञानिकों ने जैव विविधता की हानि को अब मानव जाति के लिए बड़े खतरे का संकेत जताते हुए इस पर चिंता जाहिर की है. भारतीय वन वानिकी अनुसंधान के डायरेक्टर अरुण सिंह रावत के मुताबिक जिस तरह से वन्य जीव का विनाश मानव जाति के हस्तक्षेप के चलते बढ़ता जा रहा है, ये आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम सामने ला सकता है.

उन्होंने बताया कि जैव विविधता के विनाश के लिए हम मानव जाति का वन जीव जंतुओं और उनके प्राकृतिक संसाधनों से छेड़छाड़ लगातार गंभीर स्थिति पैदा कर रही है. ऐसे में वन्यजीवों और मानव के बीच गंभीर टकराव से स्थिति बिगड़ती जा रही है. जंगली जानवर उनके प्राकृतिक आवासों के नष्ट होने के कारण अब वह मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. जो किसी भी बड़े खतरे से कम नहीं.

ऐसे में इस स्थिति को रोकने के लिए जैव विविधता का संरक्षण होना बेहद जरूरी हो गया है. डॉ. रावत द्वारा वैज्ञानिकों से चिंतन करते हुए बताया गया कि जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे वैश्विक समीकरण भी जैव विविधता के लिए घातक हैं. इसे रोकने के लिए जैव विविधता को जल्द संरक्षित कर तत्काल ही अन्य उपाय करने होंगे.

पढ़ें :दो दशकों में पुर्नविकसित हुए फ्रांस जितने बड़े जंगल : वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर

लोगों को जागरूक करना आवश्यक

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर देहरादून भारतीय वन अनुसंधान संस्थान के डॉक्टर अनूप चंद्र द्वारा जैव विविधता संरक्षण को लेकर बताया गया कि वर्तमान में परिस्थितियां संतुलन करने की नितांत आवश्यकता है. भारत में जैव विविधता की स्थिति पर विस्तार से अपने विचार रखते हुए डॉ. चंद्रा ने बताया कि स्वस्थ मानवता और स्वस्थ प्रकृति दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता को सुरक्षित करना आज पूरे देश का दायित्व बनता जा रहा है.

डॉक्टर चंद्रा के मुताबिक इस कार्य के लिए केंद्रीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों जैसे अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं को इस विषय में ज्ञान देना भी बेहद आवश्यक है. ताकि मानव जाति के लिए आगे की डगर प्रकृति के मुताबिक बेहतर हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details