मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. शोभायात्रा मसूरी के श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर पिक्चर पैलेस गांधी चौक पहुंची. शोभायात्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस दौरान भक्तों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. हरे रामा हरे कृष्णा की जयकारों के साथ पर्यटन नगरी भक्तिमय हो गई.
यात्रा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के उड़ीसा से आए श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा के दौरान भजन कीर्तन कर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया. रथ यात्रा का आयोजन प्रतीकात्मक रूप से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में किया गया. सबसे पहले मंदिर में विराजमान श्री जगन्नाथ भगवान की परिवार सहित पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद मंदिर परिसर में फूलों इत्यादि से सजे सिंहासन पर श्री जगन्नाथ, सुदर्शन जी फिर प्रभु बलभद्र व माता सुभद्रा को सिंहासन पर विराजमान किया गया. इसके बाद रथयात्रा के सारथियों व श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की.