मसूरी: हिदू रीति-रिवाज में गाय के गोबर का खास महत्व है और त्योहारों पर गोबर से पूजा की जाती है. इसका महत्व उस समय और बढ़ जाता है, जब कोई पर्व नजदीक हो. मसूरी में गणेश चतुर्थी को खास बनाने के लिए गृहणियां इस बार गोबर की मूर्तियां बना रही हैं. जिनकी कीमत काफी कम रखी गई हैं.
गौर हो कि मसूरी में धात्री फेडरेशन के तत्वाधान में धात्री स्वयं सहायता समूह नंदिनी बांडासारी में ईको फ्रेंडली भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई जा रही हैं. ताकि गणेश चतुर्थी के पर्व को लोग ईको फ्रेंडली तरीके से मना सकें. भद्री गाड रेंज की रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को रोजगार से जोड़ने व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.
पढ़ें-गाय के गोबर को बनाया मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
उन्होंने बताया कि भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने के लिए गांव की आठ लड़कियों का समूह नंदिनी बनाया गया है.भगवान गणेश की मूर्ति को बनाने में गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. मूर्ति बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि यह विकल्प पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेगा. मूर्ति बनाने में पहाड़ी गोबर के साथ ही साथ ही स्थानीय जड़ी-बूटियों का भी उपयोग किया गया है.