देहरादून:कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. पूरे विश्व में अब तक 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है, लेकिन देहरादून में लॉकडाउन के आठवें दिन पुलिस लोगों के सामने बेबस नजर आई. एक ओर जहां सुबह से ही सड़कों पर लोग आवाजाही करते दिखे, तो वहीं कुछ लोग पुलिस से उलझते नजर आए.
देहरादून में हैरान करने वाला रहा लॉकडाउन का 8वां दिन. केंद्र सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी आलाधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा है तो वहीं सभी प्रदेशवासियों से घरों में रहने की अपील की है. सीएम की अपील की बावजूद देहरादून के लोग सुबह से सड़कों पर आवाजाही करते दिखे. घंटाघर समेत देहरादून की अन्य जगहों पर लोग लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आए. जब पुलिस ने लोगों को रोककर पूछताछ की तो लोग पुलिस के साथ उलझते नजर आए.
पढ़ें-कोरोना का कहर: पिथौरागढ़ बेस अस्पताल में तैयार हो रहा 500 बेड का वॉर्ड, सेना मदद को तैयार
उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक का समय जरूरी चीजें खरीदने के लिए रखा गया है, ताकि बाजारों में किसी तरह की अफरा-तफरी ना हो और लोग कोरोना से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रख सकें. लेकिन अब लॉकडाउन में 6 घंटे की छूट के दौरान यह देखा जा रहा है कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा कर सड़कों पर बेवजह आवाजाही कर रहे हैं.
बता दें, भारत में कोरोना वायरस 27 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 1071 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 942 है जबकि 99 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया. वहीं कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका आज देशव्यापी छठा दिन है. उत्तराखंड में लॉकडाउन का 8वां दिन है.