उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुष्पांजलि केस: दीपक मित्तल और उनकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी - दीपक मित्तल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

पुष्पांजलि फ्लैट मामले में देहरादून पुलिस ने एमडी दीपक मित्तल और उसकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. भारत पहुंचने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

पुष्पांजलि फ्लेट्स फ्रॉड
पुष्पांजलि फ्लेट्स फ्रॉड

By

Published : Oct 9, 2020, 9:00 PM IST

देहरादून:पुष्पांजलि फ्लैट मामले में अब दीपक मित्तल सहित पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुष्पांजलि रिएल्म एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के एमडी दीपक मित्तल के खिलाफ ऑर्चिड पार्क और एमिनेन्ट हाइट्स के नाम से फ्लैट और हाउसिंग सोसाइटी का निमार्ण कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने और पैसों के गबन का आरोप है. इस मामले में पुलिस एमडी के खिलाफ राजपुर और डालनवाला थाने में तीन मुकदमे दर्ज कर चुकी है.

इस मामले में अब पुलिस की जांच तेज हो गई है. आरोपी दीपक मित्तल एवं उसकी पत्नी राखी मित्तल को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. इसके तहत उनके भारत वापस आने पर गिरफ्तारी की जाएगी. देहरादून में हुए फ्लैट्स घोटाला मामले अभी दीपक मित्तल फरार है.

पढ़ेंः संतों की बैठक राजनीतिक अखाड़े में तब्दील, आपस में भिड़े मदन कौशिक और कांग्रेस नेता

बता दें कि पुष्पांजलि रिएल्म एंड इंफ्राटेक लिमिटेड में फ्लैट्स के नाम पर 80 लोगों के साथ करीब 50 करोड़ रुपये का फ्रॉड सामने आया था. जिसके बाद डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मामले की तहकीकात के लिए सीओ डालनवाला के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. जांच के बाद ही डीआईजी ने दीपक मित्तल और पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details