देहरादून:अनुशासन के मामले में भारतीय जनता पार्टी की मिसाल दी जाती है. कांग्रेस और अन्य दलों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा अनुशासन देखने को मिलता है. मगर कभी-कभी ऐसा वक्त भी आता है, जब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के सब्र का बांध टूट जाता है. उत्तराखंड में भाजपा रिवाजों को तोड़ते हुए दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही. भाजपा ने भी खूब सीटें जीती. इसके बाद भी भाजपा विधायकों की नाराजगी की खबरों से सरकार और संगठन बैकफुट पर है. ताजा मामले को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और पुरोला से विधायक दुर्गेश्वर लाल के बीच के विवाद से हवा मिली. फिलहाल सीएम धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मामले को संभाला. जिसके बाद ये मामला संभलता नजर आ रहा है. मगर ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब भाजपा विधायकों, मंत्रियों के विवाद के कारण विवादों में घिरती नजर आई हो.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से नाराज दो विधायक:उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल से पिछले एक सप्ताह में दो विधायकों की नाराजगी देखने को मिली है. पहला मामला भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा से जुड़ा है. उन्होंने अपने क्षेत्र में गुलदारों के लगातार हो रहे हमले को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर बात की. इस दौरान कथित रूप से वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कोर्ट के फैसलों के बारे में बोलते हुए कोर्ट पर ही टिप्पणी कर डाली. यह कथित कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई. जिसके बाद अब मामला गरम है.
पढ़ें-BJP विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने ही सरकार के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, CM के सामने रखा पक्ष
धरने पर बैठ गये दुर्गेश्वर लाल: इसके अलावा दो दिन पहले पुरोला से विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने क्षेत्र की फरियाद को लेकर सुबोध उनियाल के पास पहुंचे. जिसके बाद उनके बीच कुछ कहा सुनी हो गई. इसके बाद विधायक दुर्गेश्वर लाल, सुबोध उनियाल के घर के बाहर ही क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. जिसके बाद एक बार फिर से बीजेपी में हड़कंप मच गया. मामले को बिगड़ता देख संगठन ने इस मामले में मध्यस्थता की. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे परिवार का आपसी मसला बताकर टाल दिया.
त्रिवेंद्र सरकार में पूरन सिंह फर्त्याल हुए थे नाराज:वर्ष 2017 में भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में लोहाघाट से उस समय विधायक रहे पूरन सिंह फर्त्याल कई बार सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे. विधायक के रूप में पूरन फर्त्याल ने अपनी क्षेत्र की समस्या को लेकर के कई बार विधानसभा सदन के दौरान भी खुलकर बयानबाजी की. जिस पर सरकार कई बार असहज हुई.