डोइवाला: पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष और विभिन्न प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का डोइवाला में जोरदार स्वागत हुआ. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि दो दिन तक चले इस सम्मेलन में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में पहुंचे सभी विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सभापतियों के उत्तराखंड आगमन पर धन्यवाद कहा.