उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की गंगा आरती, विधानसभा अध्यक्ष भी रहे मौजूद - विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला देहरादून में आयोजित पंचायती व्यवस्था पर आधारित परिचय सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करने देहरादून पहुंचे थे. इस दौरान ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती की.

Rishikesh Latest News
Rishikesh Latest News

By

Published : Jan 8, 2021, 10:06 PM IST

ऋषिकेश:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को अपने देहरादून भ्रमण के दौरान ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती की और सुख समृद्धि की कामना की. इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने माल्यार्पण कर लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की गंगा आरती.

इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित महिलाओं एवं क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के साथ लोकसभा अध्यक्ष को त्रिवेणी घाट पर लाया गया. जहां पर लोकसभा अध्यक्ष ने गंगा का ध्यान कर गंगा आरती में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने ओम बिरला को भगवान गणेश का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

पढ़ें- केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की वार्ता खत्म, 15 जनवरी को अगली बैठक

बता दें, लोकसभा अध्यक्ष देहरादून में आयोजित पंचायती व्यवस्था पर आधारित परिचय सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करने देहरादून पहुंचे थे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के विशेष आग्रह पर ओम बिरला ने ऋषिकेश में संध्याकालीन आरती में प्रतिभाग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details