ऋषिकेश: 32वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समापन अवसर पर परमार्थ गंगा तट पर विश्व शान्ति महायज्ञ आयोजित किया गया. इस यज्ञ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सहपरिवार सहभाग किया. इस दौरान उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात की. ओम बिड़ला परिवार ने गंगा स्नान कर परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल और सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे.
परमार्थ गंगा तट पर वेदमंत्रों का गायन, शंखध्वनि और पुष्पवर्षा कर ओम बिड़ला और डॉ. अमिता बिड़ला की वैवाहिक वर्षगांठ मनायी गई. इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने रूद्राक्ष का पौधा और जय गंगे अंगवस्त्र भेंट कर बिड़ला दंपत्ति का अभिनन्दन किया. स्वामी चिदानंद ने कहा कि आप दोनों समर्पित भाव से सात्विकता और निष्ठा के साथ स्वस्थ, व्यस्त और मस्त रहते हुए इसी तरह राष्ट्र सेवा करते रहे.