मसूरी: लोक जनशक्ति पार्टी ने राशन वितरण में अनियमिता का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव बिल्लू वाल्मीकि ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में राशन वितरण कार्यक्रम में धांधली बरते जाने का आरोप लगाया है.
बिल्लू वाल्मीकि के मुताबिक लिस्ट में नाम लिखे जाने के बाद भी कुछ जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पाया है. जिस क्षेत्र में राशन का वितरण किया जाना है. वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए. जिससे जरूरतमंद परिवारों को समय पर मदद मिल सके.
लोक जनशक्ति पार्टी ने राशन वितरण में लगाया धांधली का आरोप ये भी पढ़ें:कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के WAR ROOM से देहरादून की 'निगहबानी', ऐसी हो रही LIVE मॉनिटरिंग
वहीं मसूरी के खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर ने लोगों को बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से 5 किलो चावल प्रति यूनिट के हिसाब से मुफ्त दिया जा रहा है. यदि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो जिला प्रशासन को सूचना दें. प्रशासन दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.