उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: 7 महीने से एएनएम सेंटर पर लटके ताले, ग्रामीणों में रोष

विकासनगर के कालसी ब्लॉक के एएनएम सेंटर पर ताले लटके हुए हैं. जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ता है.

vikasnagar
7 महीनों से बंद है एएनएम सेंटर

By

Published : Mar 12, 2020, 3:23 PM IST

विकासनगर: जिले के कालसी ब्लॉक के सुरेऊ गांव में पिछले सात महीनें से एएनएम सेंटर पर ताला लटका हुआ है. जिसको ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ खासा रोष है. वहीं, एएनएम सेंटर पर फार्मासिस्ट सहित मात्र एक एएनएम कर्मचारी की तैनाती ही की गई है, जो कि समय पर मौजूद नहीं रहते हैं.

7 महीने से एएनएम सेंटर पर लटके ताले

दरअसल, सात महीने पहले जिस एएनएम को संविदा पर तैनात किया गया था वे भी किसी दूसरे सेंटर में स्थानांतरित कर दी गई है. लोगों का कहना है कि वर्तमान में जिस फार्मासिस्ट को तैनात किया गया है वे भी एएनएम सेंटर पर मौजूद नहीं रहता है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. वहीं फार्मासिस्ट की गैरमौजूदगी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि लोगों को बीमार होने पर मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जारी रहेगी हड़ताल

ग्रामीणों का कहना है कि एएनएम सेंटर तो खोल दिया गया है, लेकिन बीते सात महीनों में यहां कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी समय पर मौजूद नहीं रहता. ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से लापरवाह कर्मचारियों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:'खाकी' पर चढ़ा होली का रंग, ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके पुलिसकर्मी

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि कालसी ब्लॉक में लगभग 29 एएनएम सेंटर हैं. जिनमें मात्र 19 एएनएम और 20 फार्मासिस्टों की तैनाती की गई है. बाकी सेंटरों पर भी जल्द नई भर्ती कर तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुरेऊ गांव के एएनएम सेंटर पर एक फार्मासिस्ट की तैनाती की गई है. अगर वो मौके पर मौजूद नहीं रहता है तो उसे शीघ्र विभाग की ओर से तलब कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details