देहरादूनःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश की जनता को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशव्यापी लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर भी 3 मई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. इसके लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं.
उत्तराखंडः 3 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, घर पर रहें, सुरक्षित रहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद उत्तराखंड में भी आगामी 3 मई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाया है, बल्कि आज से अगले 7 दिन तक देश के सभी राज्य, जिले, थाने, कस्बे को परखा जाएगा. जिन क्षेत्रों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान देश की जनता से सात मुख्य बातों पर सहमति भी मांगी है. उन्होंने कहा कि अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें, गरीब परिवार की देखरेख करें, किसी को नौकरी से न निकालें और देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें.