देहरादून:18 मई से देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. लॉकडाउन 4.0 के पहले ही दिन सोमवार को राजधानी की सड़कें कुछ नए रंग-रूप में नजर आईं. सड़कों पर पहले से अधिक ट्रैफिक की आवाजाही के चलते लोगों की चहलकदमी भी बढ़ती जा रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छोड़कर अन्य सभी तरह के वाहनों की संख्या एकाएक बढ़ गई है.
देहरादून में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बात करें तो फिलहाल तीसरे लॉकडाउन की तर्ज पर अभी आधी दुकानें खुली हैं और आधी दुकानें बंद हैं. हालांकि लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को ये छूट दे दी है कि वे ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन अपने हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं. अब उम्मीद है कि नई गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन 4.0 के मुकाबले पहले से कुछ ज्यादा छूट दे सकती है.