उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलते ही सड़कों पर फर्राटे भरने लगी गाड़ियां, सरकार ले सकती है कुछ और निर्णय - लॉकडाउन 4.0 देहरादून न्यूज

उम्मीद की जा रही है कि आज उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन 4.0 में अतिरिक्त छूट देने को लेकर कुछ निर्णय ले सकती है. हालांकि आज ही देहरादून की सड़कों पर वाहनों की संख्या एकाएक बढ़ गई .

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : May 18, 2020, 2:52 PM IST

देहरादून:18 मई से देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. लॉकडाउन 4.0 के पहले ही दिन सोमवार को राजधानी की सड़कें कुछ नए रंग-रूप में नजर आईं. सड़कों पर पहले से अधिक ट्रैफिक की आवाजाही के चलते लोगों की चहलकदमी भी बढ़ती जा रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छोड़कर अन्य सभी तरह के वाहनों की संख्या एकाएक बढ़ गई है.

देहरादून में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बात करें तो फिलहाल तीसरे लॉकडाउन की तर्ज पर अभी आधी दुकानें खुली हैं और आधी दुकानें बंद हैं. हालांकि लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को ये छूट दे दी है कि वे ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन अपने हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं. अब उम्मीद है कि नई गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन 4.0 के मुकाबले पहले से कुछ ज्यादा छूट दे सकती है.

पढ़ें- कोरोना संकट : लॉकडाउन 4.0 शुरू, जानिए- नए नियमों में क्या-क्या हुए बदलाव

बता दें कि उत्तराखंड में प्रवासियों के आने से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य में सोमवार तक कोरोना के 93 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में यदि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व्यापारिक समेत अन्य संस्थानों को खोलने की मंजूरी दे भी देती है तो पुलिस और प्रशासन के लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं होगा. क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइज के नियमों का पालन करना आसान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details