उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दूसरे दिन सफल रहा कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना के 4 केस आ चुके हैं. सरकार ने सोमवार से पूरे राज्य में लॉकडाउन घोषित कर दिया था. कोरोना से बचाव के लिए उत्तराखंड में आज दूसरे दिन लॉकडाउन सफल रहा. पहले दिन पुलिस को बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी थी. आज पहले दिन के मुकाबले लॉकडाउन ज्यादा सफल रहा. लोग घरों से बाहर नहीं निकलें इसके लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. हालांकि कुछ स्थानों पर लोगों से हल्की गर्माहट भी हुई.

Second day of lockdown in Uttarakhand
उत्तराखंड में लॉकडाउन का दूसरा दिन

By

Published : Mar 24, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 5:56 PM IST

देहरादून: सोमवार के मुकाबले मंगलवार को उत्तराखंड में लॉकडाउन ज्यादा सफल रहा. पुलिस ने पहले दिन के मुकाबले आज ज्यादा पुख्ता तैयारी कर रखी थी. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों में हर चौराहे और नाकों पर भारी पुलिस बल तैनात था. राजधानी देहरादून से लगती अन्य राज्यों की सीमाओं, चेक पोस्ट और शहर के हर चौराहे और नाके पर पुलिस की प्रभावी मुस्तैदी के कारण बहुत कम लोग सड़क पर नजर आए.

उत्तराखंड में लॉकडाउन का दूसरा दिन

ये भी पढ़ें:देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर कैबिनेट बैठक खत्म, चार मेडिकल कॉलेजों को रखा जाएगा रिजर्व

इस दौरान पुलिस सख्त चेतावनी भी दे रही थी. प्रशासन ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 3 घंटे के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने का समय तय किया है. ऐसे में लोगों ने इस समय में खरीददारी की. उत्तराखंड में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर एहतियात बरत रहा है. राजकीय ओपीडी पहले ही इमरजेंसी के लिए रिजर्व है. डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द हैं.

Last Updated : Mar 24, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details