उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लच्छीवाला रेंज में वन गुर्जरों की मौजूदगी से लोगों में आक्रोश, वन मुख्यालय पहुंचकर की शिकायत - Gujjars disturbed by people in Lachhiwala range

देहरादून के लच्छीवाला वन क्षेत्र में गुर्जरों की मौजूदगी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अनुमति से ज्यादा मवेशी और गुर्जर यहां पर निवास कर रहे हैं. गुर्जरों ने हाथियों की मूवमेंट वाली जगह पर पराल का ढ़ेर लगा दिया है.

local-people-disturbed-by-presence-of-forest-gujjars-in-lachhiwala-range
लच्छीवाला रेंज में वन गुर्जरों की मौजूदगी से लोगों में आक्रोश

By

Published : Nov 28, 2020, 5:26 PM IST

देहरादून:लच्छीवाला रेंज में वन गुर्जरों को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन गुर्जर आसपास के क्षेत्रों में गंदगी फैला रहे हैं. यही नहीं हाथियों की मूवमेंट में भी इनकी मौजूदगी के कारण बदलाव हो रहा है. जिसके कारण हाथी रेलवे ट्रैक पर हादसे के शिकार हो रहे हैं.

लच्छीवाला रेंज में वन गुर्जरों की मौजूदगी से लोगों में आक्रोश


देहरादून के लच्छीवाला वन क्षेत्र में गुर्जरों की मौजूदगी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक तरफ गुर्जर यहां गंदगी फैला रहे हैं तो दूसरी तरफ अनुमति से ज्यादा मवेशी और गुर्जर भी यहां पर निवास कर रहे हैं. आरोप है कि गुर्जरों ने हाथियों की मूवमेंट वाली जगह पर पराल का ढ़ेर लगा दिया है. जिससे हाथियों को अपना मूवमेंट बदलना पड़ रहा है. जिसके कारण हाथी रेलवे ट्रैक से आने को मजबूर हैं. यही कारण है कि हाथी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

पढ़ें-धरना देने वाले पार्षदों को हरक का समर्थन, बोले- सभी को बात रखने का हक

आज स्थानीय लोगों ने वन मुख्यालय में पहुंचकर प्रमुख वन संरक्षक से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. लोगों का आरोप है कि स्थानीय रेंजर से शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में भारी मात्रा में पेड़ों का भी कटान किया जा रहा है, मगर स्थानीय अधिकारी इस पर संज्ञान लेने को तैयार नहीं हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जौलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत

हालांकि डीएफओ राजीव धीमान ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. जानकारी के अनुसार इस रेंज में करीब 200 से 300 मवेशियों के साथ बड़ी संख्या में वन गुर्जर रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details