ऋषिकेश: बढ़ती गर्मी के साथ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. हीरालाल मार्ग स्थित नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आग की वजह से उठ रहे धुएं से लोग परेशान और सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ऋषिकेश: ट्रंचिंग ग्राउंड में बार-बार लग रही आग, सांस लेना मुहाल - FIRE IN UTTARAKHAND
हीरालाल मार्ग स्थित नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
ट्रंचिंग ग्राउंड में बार-बार लग रही आग
ये भी पढ़ें:कोरोना के बाद अब 'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार!
ऋषिकेश के बीच स्थित नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में बार-बार आग लग रही है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऋषिकेश शहर के बीच बने ट्रंचिंग ग्राउंड को अन्य जगह शिफ्ट किए जाने की मांग स्थानीय लोग काफी समय से कर रहे हैं.
Last Updated : May 28, 2020, 10:26 AM IST