उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्ट्रीट वेंडरों की माली हालत सुधारने के लिए लगाया गया लोन मेला

ऋषिकेश के नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत वेंडरों के लिए लोन मेले का आयोजन किया गया.

By

Published : Nov 21, 2020, 1:39 PM IST

rishikesh
स्ट्रीट वेंडरों की माली हालत सुधारने के लिए लगाया गया लोन मेला

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर योजना के तहत ऋषिकेश नगर निगम में लोन मेले का आयोजन किया गया. इसमें ऋषिकेश के रेहड़ी, ठेली लगाने वालों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा. जिससे कोरोनाकाल में मंदी की मार से जूझ रहे वेंडरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.

ऋषिकेश के नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत वेंडरों के लिए लोन मेले का आयोजन किया गया. इसमें कई लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया. मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री की महत्वकाक्षीं योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत लोन मेले का आयोजन किया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना वायरस का 'सफरनामा', जानिए कब-क्या हुआ?

इस योजना के तहत वेंडर 10 हजार रुपये का लोन ले सकते हैं. जिसमें सरकार के द्वारा 9% की छूट दी जाएगी और 1% ऋणी को चुकाना होगा. उन्होंने बताया कि 90 लोगों ने आवेदन किया है. इसमें 40 लोगों का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक माह तक चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details