ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर योजना के तहत ऋषिकेश नगर निगम में लोन मेले का आयोजन किया गया. इसमें ऋषिकेश के रेहड़ी, ठेली लगाने वालों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा. जिससे कोरोनाकाल में मंदी की मार से जूझ रहे वेंडरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.
ऋषिकेश के नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत वेंडरों के लिए लोन मेले का आयोजन किया गया. इसमें कई लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया. मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री की महत्वकाक्षीं योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत लोन मेले का आयोजन किया गया.