उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा लोडेड ट्रक - road accident in Rishikesh

काली मंदिर के तीव्र मोड़ के पास आज एक लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

loaded-truck-overturns-on-dehradun-rishikesh-road-near-kali-mandir
अनियंत्रित होकर पलटा लोडेड ट्रक

By

Published : Aug 13, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 3:29 PM IST

ऋषिकेश: गुरुवार को माल से भरा एक ट्रक ऋषिकेश-देहरादून स्टेट हाईवे पर काली मंदिर के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. अस दौरान सामने से आ रही कार भी ट्रक की चपेट में आ गई. गनीमत ये रही कि इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

स्टेट हाईवे देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर काली मंदिर के पास तीव्र मोड़ पर एक सीमेंट से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटने से सामने से आ रही एक कार जिसमें 4 लोग कार सीखने की ट्रेनिंग ले रहते वे भी इसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

अनियंत्रित होकर पलटा लोडेड ट्रक.

पढ़ें-काशीपुर में कोरोना विस्फोट, 3 नर्सों सहित 38 लोग कोरोना पॉजिटिव

पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि आज ट्रक की चपेट में आने वाली कार में तीन महिलाएं कार चलाना सीख रही थीं. सभी को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया ट्रक चालक और परिचालक को कब्जे में ले लिया गया है. अगर उनके खिलाफ कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 13, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details