उत्तराखंड

uttarakhand

लोजपा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 21, 2021, 8:41 PM IST

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन में पीएम आवास योजना शहर में लागू नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की होगी.

protest news Rishikesh
ऋषिकेश में विरोध-प्रदर्शन.

ऋषिकेश: लोजपा के कार्यकर्ताओं रविवार को ऋषिकेश विधायक और उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का पूतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की. लोजपा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर के लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

पढ़ें-किसान आंदोलन के समर्थन में लक्सर में महापंचायत, कांग्रेस ने दिया समर्थन

ऋषिकेश शहर में पीएम आवास योजना का लाभ लोगों को नहीं मिलने पर लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए हैं. कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिलाने का आरोप लगाया है.

मामले में कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रोड पर जुलूस निकालते हुए विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन में योजना शहर में लागू नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करेगे. जिसकी जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details