उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक, सभी सांसदों को देहरादून पहुंचने के निर्देश - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Chief Minister Trivendra Singh Rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 9, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:43 PM IST

22:42 March 09

सभी सांसदों को देहरादून पहुंचने के निर्देश

बीजेपी आलाकमान ने सभी सांसदों को देहरादून पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में अनिल बलूनी, अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह राव, नरेश बंसल, अजय टम्टा और राजलक्ष्मी शाह देहरादून में होने वाली अहम मीटिंग में शामिल होंगे.

22:00 March 09

सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक

बुधवार सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित होगी. इससे पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह बीजेपी सांसद और विधायकों से बातचीत करेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.

21:17 March 09

सीएम रेस में धन सिंह रावत सबसे आगे

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की रेस में धन सिंह रावत सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, सूत्रों के मुताबिक बागियों में से किसी विधायक को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

21:17 March 09

त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले विधायक और मंत्री

बीजापुर गेस्ट हाउस में त्रिवेंद्र सिंह रावत से करीब 18 विधायक मिलने पहुंचे. वहीं. बीजापुर सेफ हाउस में रमन सिंह और दुष्यंत गौतम से भी कई विधायक और मंत्रियों ने मुलाकात की है.

20:01 March 09

नाराज विधायकों के साथ देर रात दून आएंगे बलूनी

सूत्रों से खबर आ रही है कि देर रात राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी नाराज विधायकों के साथ देहरादून पहुंचेंगे.

19:35 March 09

केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह पहुंचे दून.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून पहुंचे. बीजापुर स्थित सेफ हाउस में रहेंगे रमन सिंह. पार्टी नेताओं से सुबह 10:00 बजे मीटिंग का है कार्यक्रम.

18:39 March 09

त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा मंजूर

त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा मंजूर.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार शाम करीब 4.15 पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. राजभवन ने त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का निर्देश दिया है.

17:05 March 09

कल तक उत्तराखंड को नया सीएम मिल जाएगा.

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि कल तक उत्तराखंड को नया सीएम मिल जाएगा. पहले के मुख्यमंत्रियों पर आरोप लगते रहे हैं लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत पर अभी तक कोई आरोप नहीं लगे हैं. उन्हें सीएम पद के बाद कोई अन्य भूमिका दी जाएगी. विधायक सब संतुष्ट हैं. अब कोई मतभेद नहीं.

16:34 March 09

चार साल के पूरे होने से नौ दिन पहले सीएम त्रिवेंद्र ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

इस्तीफे के बाद मीडिया से मुखातिब हुए त्रिवेंद्र.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं. विगत चार वर्ष पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देवभूमि की सेवा करने का मौका मिला. मैं अपने को बहुत भाग्यशाली मानता हूं, यह मेरे जीवन का स्वर्णिम काल रहा. छोटे से गांव में एक सैन्य परिवार में मेरा जन्म हुआ था. मैंने कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे ये अवसर देगी. 

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले चार में हमने महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के लिए बहुत से कार्य किये हैं. अब पार्टी आलाकमान ने संयुक्त रूप से ये फैसला लिया है कि मुझे अब ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी चाहिए. जैसे कि महिलाओं का पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी और मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याणकारी योजना. ये सब हमारी सरकार की उपलब्धि रही है. मुझे आशा है कि पार्टी जिसे भी नई जिम्मेदारी सौंपती हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.

वहीं, सीएम पद से इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसका जवाब आपको दिल्ली जाकर पूछना चाहिए.

15:34 March 09

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, उसके बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंसकरेंगे. 

14:41 March 09

विधायक-मंत्री पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री आवास.

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे मुख्यमंत्री आवास.
  • विधायकों के अलावा मंत्री भी पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री आवास.
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और अन्य मंत्रियों के साथ करेंगे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  • 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री जा सकते हैं राज्यपाल के पास इस्तीफा देने.

14:13 March 09

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा.

सीएम त्रिवेंद्र के समर्थक भावुक होकर लगा रहे नारा.

इस्तीफे की खबरों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. समर्थक लगातार त्रिवेंद्र रावत के नाम के नारे लगा रहे हैं. नारेबाजी के दौरान उनके समर्थक भावुक भी हो रहे हैं. इसी बीच खबर है कि राज्य के उप-मुख्यमंत्री भी मिल सकता है.

13:53 March 09

पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेंगे.

दोपहर 2 बजे पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह दिल्ली से देहरादून के लिये निकलेंगे. देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेंगे.

13:30 March 09

3 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से बात करेंगे.

मुन्ना सिंह चौहान का बड़ा बयान.

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि 3 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से बात करेंगे. मुख्यमंत्री आवास के बाहर ही सीएम स्टेटमेंट जारी करेंगे. चौहान ने बताया कि अभी फिलहाल राजनीतिक उठापटक पर विचार विमर्श चल रहा है.  

13:14 March 09

धन सिंह रावत श्रीनगर से देहरादून पहुंच रहे हैं.

धन सिंह रावत को लेने श्रीनगर पहुंचा सीएम का हेलिकॉप्टर.

सीएम के विशेष हेलिकॉप्टर से राज्यमंत्री धन सिंह रावत श्रीनगर से देहरादून पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके लिए खुद हेलिकॉप्टर भेजा है. 

12:45 March 09

मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे धन सिंह रावत

  • He (Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat) is doing good work. There is no allegation of corruption against him... It is not good to raise questions on his working style: Uttarakhand BJP in-charge Dushyant Kumar Gautam on being asked if Rawat will continue as CM

राज्यमंंत्री धन सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में अब सबसे आगे चल रहा है. खबर है कि कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ तो उनके नाम पर मुहर लग जाएगी. सबसे खास बात ये है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही धन सिंह का नाम आगे बढ़ाया है.

12:22 March 09

शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं सीएम त्रिवेंद्र.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं और इस दौरान वह अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर त्रिवेंद्र रावत के समर्थकों के साथ-साथ दर्जाधारियों का जमावड़ा शुरू हो गया है.

12:02 March 09

उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज

उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज

त्रिवेंद्र सिंह रावत अभी-अभी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. कल सुबह सीएम आलाकमान से मिलने दिल्ली गए थे, वहां बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद वो अब वापस लौटे हैं. इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे. देहरादून अपने आवास पर प्रवेश करते वक्त सीएम ने गेट पर मौजूद मीडियाकर्मियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और यह संकेत देने की कोशिश की कि सब कुछ सामान्य है.

11:38 March 09

उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से निकल गए हैं. कुछ देर में वो अपने आवास पहुंचेंगे. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सीएम का जोरदार स्वागत करने पहुंचे लेकिन हैरानी की बात ये है कि सीएम को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आज कोई मंत्री या विधायक नहीं पहुंचा. 

09:36 March 09

पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए सीएम त्रिवेंद्र

देहरादून:उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत भी आज (9 मार्च) दिल्ली से वापस लौट रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि आज शाम को ही मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी. जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल से मिलने पहुंच चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अचानक दिल्ली जाने के बाद सोमवार को कुछ मंत्री और विधायक भी दिल्ली पहुंच गए थे. हालांकि उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया था. दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत गृह मंत्री अमित शाह को पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद वो आज देहरादून लौटे हैं. 

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details