उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है.
उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत, PM मोदी ने दी बधाई - trivendra singh rawat
16:16 March 10
तीरथ सिंह रावत को पीएम मोदी ने दी बधाई
16:02 March 10
तीरथ सिंह रावत बने 10वें मुख्यमंत्री
राजभवन में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई. तीरथ सिंह रावत संघ की पृष्ठिभूमि से बीजेपी की राजनीति में आने वाले नेता हैं. छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव रहा. संघ से जुड़े दायित्व निभाते हुए वह बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में आए.
15:59 March 10
तीरथ सिंह रावत की हो रही ताजपोशी
राजभवन में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. तीरथ सिंह रावत संघ की पृष्ठिभूमि से बीजेपी की राजनीति में आने वाले नेता हैं. छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव रहा. संघ से जुड़े दायित्व निभाते हुए वह बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में आए.
15:54 March 10
राजभवन पहुंचे तीरथ सिंह रावत
अब से थोड़ी देर में तीरथ सिंह रावत पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. तीरथ पूरे परिवार के साथ राजभवन पहुंचे हैं.
15:36 March 10
तीरथ सिंह रावत की पत्नी ने दिया फूल
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले तीरथ सिंह रावत अपने घर गए. जहां उन्हें उनकी पत्नी ने गुलाब का फूल दिया. इस दौरान उनकी पत्नी ने तीरथ सिंह रावत को मिठाई भी खिलाई.
15:34 March 10
राजभवन पहुंचे तीरथ सिंह रावत
तीरथ सिंह रावत राजभवन पहुंच गए हैं. अब से थोड़ी देर में तीरथ सिंह रावत पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
15:26 March 10
राजभवन के लिए निकले तीरथ सिंह रावत
तीरथ सिंह रावत अपने आवास से राजभवन के लिए निकल चुके हैं. अब से थोड़ी देर में तीरथ सिंह रावत पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
13:48 March 10
आज केवल तीरथ सिंह रावत बतौर सीएम लेंगे शपथ.
उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक आज (10 मार्च) कोई मंत्री शपथ नहीं लेगा. अकेले तीरथ सिंह रावत राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे. शपथ ग्रहण समरोह शाम को चार बजे राजभवन में होगा.
13:25 March 10
नए मंत्रिमंडल पर चर्चा चल रही है.
नवनियुक्त मुख्मयंत्री तीरथ सिंह रावत बीजापुर सेफ हाउस पहुंचे हैं. वहां नए मंत्रिमंडल पर चर्चा चल रही है. शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होना है.
13:04 March 10
तीरथ सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की.
उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया.
12:29 March 10
हाईकमान को तीरथ ने कहा धन्यवाद.
तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित समेत पार्टी हाईकमान को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव से आए हुए छोटे से कार्यकर्ता पर पार्टी ने विश्वास किया है. उन्होंने कभी मुख्यमंत्री बनने की कल्पना नहीं की थी कि वे इस मुकाम पर पहुंचेंगे. वे जनता की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
12:24 March 10
पार्टी कार्यालय से अपने आवास साईं लोक कॉलोनी पहुंचे तीरथ सिंह रावत. घर पर लगी है समर्थकों की भीड़
12:09 March 10
तीरथ के मंत्रिमंडल में 10 लोगों के नाम.
12:02 March 10
तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. वो आज शाम चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे.
तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. वो आज शाम चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे.
10:55 March 10
निशंक का नाम सीएम रेस में आगे निकला.
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे देहरादून भाजपा मुख्यालय. निशंक का नाम करीब तय माना जा रहा है.
10:51 March 10
देर शाम तक दिल्ली से नाम का ऐलान संभव.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि विधायक दल की बैठक के बाद विधायक मुख्यमंत्री का फैसला हाईकमान पर छोड़ेंगे. देर शाम तक दिल्ली से नाम का ऐलान संभव. कल शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे हो सकता है.
10:09 March 10
पार्टी बैठक में पहुंचे दिग्गज नेता.
भाजपा नेता देहरादून में पार्टी कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने लगे हैं. बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे मुख्यमंत्री बनाया जा सके.
09:31 March 10
देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम अलग-अलग खेमों के विधायकों की बैठक ले रहे है. सूत्रों के मुताबिक धन सिंह रावत के नाम पर नहीं बन रही है सहमति.
06:57 March 10
live update on BJP legislature party meeting for new CM of uttarakhand
देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अगले दस महीनों के लिए किसे हाथ में सत्ता का चाबी होगी. कौन कांटो भरा ताज पहनेगा इसको लेकर आज (10 मार्च) बड़ा फैसला होने की उम्मीद हैं. सुबह 10 बजे बलबीर रोड स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक होनी है. जिसमें नए मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा की जाएगी. इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यत कुमार गौतम भी देहरादून पहुंच गए है.
सत्ता के गलियारों में इस समय चार नामों की चर्चा है, जिनमें से किसी एक के हाथ में पार्टी प्रदेश की कमान सौंप सकती है. पहला नाम धन सिंह रावत का है, जो इस समय सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जिम्मा संभाल रहे हैं. दूसरा नाम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का हैं. सतपाल महाराज आरएसएस के काफी करीबी माने जाते हैं. तीसरा नाम अजय भट्ट का है, जो नैनीताल से लोकसभा सांसद है और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 सीटे जीती थी. चौथा नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक है. निशंक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है, और प्रदेश की सियासत की बड़ी अच्छी तरह के समझते भी है.
धन सिंह रावत अपने समर्थन में तमाम विधायकों को जुटाने में लगे हुए है. धन सिंह रावत मंगलवार रात को रेखा आर्य के घर भी पहुंचे थे. उधर त्रिवेंद्र सरकार से नाराज खेमा भी गोलबंदी में लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि भाजपा के कई विधायकों ने अनिल बलूनी को समर्थन दिया है. इनमें अधिकतर विधायक नाराज खेमे के बताए जा रहे हैं.
इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी इस बार उत्तराखंड में उप मुख्यमंत्री का पद भी किसी को दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा, जब उत्तराखंड में किसी को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.