उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग, देशभर के 10 ड्रोन पायलटों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - उत्तराखंड में ड्रोन

देहरादून पुलिस लाइन रेसकोर्स में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के कई हुनरबाज ड्रोन पायलटों ने अपने करतब दिखाए. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ड्रोन उद्योग को संगठित क्षेत्र के रूप में उभारने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Live Night Drone Racing organized in Dehradun
देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग

By

Published : Nov 10, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 7:36 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आईटीडीए ने पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में दो दिवसीय लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन (Live Night Drone Racing organized in Dehradun) किया गया. जिसमें देशभर के 10 ड्रोन पायलटों ने हिस्सा लिया. इसके आयोजन का मकसद उत्तराखंड में ड्रोन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना है.

दरअसल, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड सूचना प्रौद्योगिकी विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Information Technology Development Authority) की ओर से देहरादून में नेशनल लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के कई हुनरबाज ड्रोन पायलटों ने अपने करतब दिखाए. राष्ट्रीय स्तर की इस नाइट ड्रोन रेस में देशभर के 10 कुशल ड्रोन पायलट शामिल हुए. जिनमें कुमार लांडे, निलेश जीवाणी, सिद्धेश सालुंखे, कृतार्थ सी, आरुल राजेश, करण सिंह, कार्तिक, राजन लाल, देसी एफपीवी और आकाश सनी ने हिस्सा लिया.

देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन, ड्रोन मास्टर ले रहे हिस्सा

उत्तराखंडआईटीडीए निदेशक अमित कुमार सिन्हा (ITDA Director Amit Kumar Sinha) ने बताया कि राज्य में ड्रोन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने मकसद से यह एफपीवी ड्रोन रेसिंग (FPV Pilots For Drone Racing) करवाई जा रही है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ड्रोन उद्योग को संगठित क्षेत्र के रूप में उभारने के लिए प्रोत्साहित करना है. आईटीडीए का प्रयास है कि वो नियम बनाए और यूएवी (UAV) सेक्टर में उद्योगों से शिक्षण संस्थाओं के बीच जो दूरी है, उसे कम कर पाए. जिसमें इस तरह की प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

प्रतियोगिता में इन ड्रोन ने लिया भाग

100mW Max vTx Power

R1- Green- Frosty - Mumbai

R8 - Red- NJ - Mumbai

R1 - Green- Pink Kaju - Hyderabad

R8 - Red- ionFPV - Bangalore

R1 - Green - Stryker - Bangalore

R8 - Red - TrippyFPV - Delhi

R1 - Green Maverick - Delhi

R8 - Red - idiotaKeen - Goa | DoctorFlow - US

Last Updated : Nov 10, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details