उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खत्म होती जा रही है दून की 'पहचान', लीची की पैदावार में आई भारी गिरावट

साल 1970 में करीब 6500 हेक्टेयर लीची के बाग देहरादून में मौजूद थे, जो धीरे धीरे अब महज 3070 हेक्टेयर भूमि पर ही रह गए है.

Lychee production

By

Published : May 31, 2019, 8:04 PM IST

Updated : May 31, 2019, 11:12 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में बढ़ते कंकरीट के जंगल और बदलते वातावरण में दून की पहचान खत्म होती जा रही है. कभी देश और दूनिया के बाजारों में लीची की रौनकर देखने को मिलती थी, लेकिन आज बदलते मौसम के साथ लीची की पैदावार और स्वाद में भी गिरावट आई है.

खत्म होती जा रही है दून की 'पहचान'

पढ़ें- दावानल से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर, बढ़ रही अस्थमा के मरीजों की संख्या

एक समय देहरादून अपने मौसम के साथ यहां के बासमती चावल और लीची के लिए जाना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे दून की आबोहवा में आये बदलाव ने न केवल बासमती बल्कि लीची की रंगत को भी बेरंग कर दिया है. आंकड़े बताते हैं कि दून की लीची कैसे साल दर साल अपनी पहचान खोती चली गई.

जानकारी के अनुसार साल 1970 में करीब 6500 हेक्टेयर लीची के बाग देहरादून में मौजूद थे, जो धीरे-धीरे अब महज 3070 हेक्टेयर भूमि पर ही रह गए है. पिछले साल करीब 8000 मीट्रिक टन लीची का उत्पादन हुआ था, जबकि इस बार इसमें और अधिक गिरावट देखने को मिली है.

पढ़ें-मोदी कैबिनेट में निशंक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, HRD मंत्रालय का संभाला पदभार

उत्पदाक में आई 50 फीसदी की कमी
लीची उत्पादक बताते हैं कि समय के साथ देहरादून की लीची का स्वरूप बदला है. लीची उत्पादक में काफी कमी देखी गई है. उत्पादक बताते हैं कि 10 साल पहले एक लीची के पेड़ पर करीब एक कुंतल लीची का उत्पादन होता था. जो अब घटकर 50 किलो तक ही रह गया है. यानि लीची के उत्पादक में करीब 50 फीसदी तक की कमी आई है.
बाहरी प्रदेशों से लीची लेने दून आते थे लोग

देहरादून में न केवल लीची का उत्पादन कम हुआ है, बल्कि लीची के स्वरूप और स्वाद में भी अंतर आ गया है. पहले के मुकाबले लीची छोटी हो गई है. वहीं, उसके रंग और मिठास भी पहले से फीका हो गया है. स्थानीय लोगों कि माने तो पहले दून की लीची के लेने के लिए अन्य प्रदेशों से भी लोग आते थे, लेकिन अब पहले वाली बात नहीं रही.

पढ़ें- गढ़वाल विश्वविद्यालय में बदलेगा छात्रसंघ चुनाव का पैटर्न, अब फैकल्टी वाइज होगा चुनाव

देहरादून में खासतौर पर विकासनगर, नारायणपुर, बसंत विहार, रायपुर, कौलागढ़, राजपुर और डालनवाला क्षेत्रों में लीची के सबसे ज्यादा बाग थे, लेकिन उत्तराखंड बनने के बाद देहरादून के घोषित होते ही जमीनों के बढ़ते दामों के चलते दून के तमाम बागों पर कंक्रीट के जंगल उग आए. दून में विकास कार्यों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की यहां की आबोहवा भी बदल गई. जिसका सीधा असर लीची के स्वाद पर और इसकी पैदावार पर दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि कभी लीची के लिए पहचाने जाने वाले देहरादून में आज लीची ही खत्म होती जा रही है.

Last Updated : May 31, 2019, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details