देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में फंसे हजारों लोगों को अब उनके घर पहुंचाने की कवायद उत्तराखंड सरकार ने तेज कर दी है. लॉकडाउन में अपने घर से दूर दूसरे जनपदों में फंसे इन लोगों को अब उनके घर भेजा जा रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत ने इन लोगों से बातचीत की. लंबे समय के बाद अपने घर जाने वाले लोगों ने अपना दर्द साझा किया.
स्वास्थ्य चेकअप के साथ तमाम जिलों में फंसे लोगों को उनके घर भेजे जाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे ही कई लोगों को देहरादून से पौड़ी उनके घर भेजा गया. ETV भारत को लोगों ने बताया कि वह बेहद खुश हैं और सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. लोगों ने कहा कि उन्हें घर जाने के बाद घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन के दौरान देहरादून में उनके पास मौजूद पैसे खत्म हो रहे थे, जिसके चलते उनकी दिक्कतें बढ़ रही थी. ऐसे में अब उन्हें अपने घर जाने की खुशी है.