देहरादून: अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आज अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत चयनित सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध 188 विद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है.
अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना की सूची जारी इसमें चमोली पौड़ी ,टिहरी, उत्तरकाशी अल्मोड़ा नैनीताल उधम सिंह नगर हरिद्वार और देहरादून जनपद के विभिन्न विकास खंडों के सरकारी विद्यालयों के नाम शामिल हैं.
अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना की सूची जारी ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
बता दें कि अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत प्रदेश में कुल 190 सरकारी विद्यालय खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में आने वाले समय मे इन सभी सरकारी विद्यालयों में आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे हिंदी के साथ ही अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कर सकेंगे.
अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना की सूची जारी ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
गौरतलब है कि अटल उत्कृष्ट योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलना है. दसअसल, सुविधाओं के अभाव के चलते बीते लंबे समय से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या कम होती जा रही है. वहीं, अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं.
अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना की सूची जारी ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
ऐसे में अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत सरकार को यह उम्मीद है कि सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प होने से अभिभावक बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने में एक बार फिर रुचि दिखाने लगेंगे.