उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में शराब तस्कर गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बनाई ये योजना - देहरादून की ताजा खबरें

देहरादून में 125000 रुपए की कीमत वाली अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. आरोपी मुख्य मार्ग से बचकर शराब ऋषिकेश पहुंचने की योजना में था. बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 12, 2023, 3:50 PM IST

देहरादून: कांवड़ मेले के लिए ले जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप के साथ एक शराब तस्कर को गढ़वाली कॉलोनी रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 1,25,000 रुपए की अलग-अलग ब्रांड की 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही परिवहन में प्रयोग कार को भी सीज किया गया है.

एसएसपी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम और ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में आज थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून सहारनपुर चौक से शराब की एक बड़ी खेप कांवड़ मेले के लिए ले जाई जा रही है. साथ ही तस्कर पुलिस से बचने के लिए मुख्य मार्ग से बचकर गली मोहल्ले के रास्ते से होते हुए ऋषिकेश को निकलेगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस की तीन टीमें गठित की गई और सहारनपुर चौक से रायपुर क्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों पर टीम को तैनात किया गया. जिसके बाद पुलिस को सफलता हासिल मिली है.
ये भी पढ़ें:पुलिस कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश बरेली से गिरफ्तार, दारोगा पर किया था जानलेवा हमला

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर राकेश कुछ समय से शराब तस्करी का काम कर रहा है. वह पहले 2-3 बार शराब तस्करी कर ऋषिकेश पहले पहुंचा चुका है. कांवड़ मेले की वजह से शराब की ऋषिकेश में अत्यधिक मांग बढ़ गई है और शराब की दुगनी कीमत मिल रही है. इसकी के चलते आज ज्यादा मात्रा में वह शराब सहारनपुर चौक से लेकर ऋषिकेश लेकर जा रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं. जिसमें कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में 10 लाख की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार, ये थे ग्राहक

ABOUT THE AUTHOR

...view details