विकासनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस इन दिनों शराब तस्करों पर नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने अंबाडी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन में 30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा.
रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 30 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.