उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने बरामद की 30 पेटी अवैध शराब, एक गिरफ्तार - उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019

चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन में 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते शराब तस्कर सक्रिय हैं.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

By

Published : Oct 5, 2019, 8:22 PM IST

विकासनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस इन दिनों शराब तस्करों पर नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने अंबाडी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन में 30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.

रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 30 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःसात फेरों से पहले दुल्हन ने डाले वोट, कहा- मतदान करना सभी का कर्तव्य

वहीं, इस मामले में कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते शराब तस्कर सक्रिय हैं. ऐसे में सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. चेकिंग के दौरान एक वाहन से 30 पेटी अवैध शराब को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details